Congress RJD alliance Bihar Rally: बिहार के दरभंगा में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ गलत टिप्पणी करने के आरोप में बिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना कांग्रेस-राजद की रैली में हुई है।
Bihar Election Rally: बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के केस में एक व्यक्ति जिसका नाम रिज़वी है, उसे बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। 27 अगस्त को बिहार में कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' रैली का आयोजन किया था। दौरान रिज़वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनका अपमान किया था। इस पूरी घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त तरीके से बवाल मच गया।
बिहार में घटित इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नाराजगी जताते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दरभंगा में कांग्रेस-राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी दिवंगत माँ के खिलाफ इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा निंदनीय ही नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर भी कलंक है।' नाराजगी वाले नेताओं की लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का विरोध जताते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कहा। अपनी बात में जेपी नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा’ के मंच से प्रधानमंत्री का जिस तरह से अपमान किया गया, वह बेहद निंदनीय है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की संस्कृति का अपमान किया है। उन्हें तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए।'
जिस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के बार में रिजवी ने उल्टा-सीधा कहा उस वक्त राहुल गांधी और तेजस्वी यादव स्टेज पर मौजूद नहीं थे। बिहार चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की इस रैली ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।
