बिहार के मोकामा में 30 अक्टूबर को चुनावी रंजिश के चलते जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ। इस हिंसक वारदात में उनके एक समर्थक दुलारचंद यादव की गोली लगने से मौत हो गई। घटना से इलाके में भारी तनाव है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण की गहमागहमी के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी और दुखद वारदात सामने आई है। गुरुवार (30 अक्टूबर) को राजनीतिक रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया, जब जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला किया गया। इस हमले में उम्मीदवार के समर्थक और रिश्तेदार दुलारचंद यादव की गोली लगने से मौत हो गई। पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह ने इसे सूरजभान सिंह की साजिश करार दिया है। बताते चलें कि जिस इलाके में दुलारचंद की मौत हुई है इस इलाके में अंनत सिंह भी अपने समर्थक के साथ चुनावी जनसंपर्क कर रहे थे। अनंत सिंह की माने तो उनका काफिला काफी आगे बढ़ चुका था इसी बीच कुछ लोग पत्थरों से हमला करने में लगे।

चुनावी विवाद ने ली जान

जानकारी के मुताबिक, यह घटना घोसवरी थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी और भारी तनाव पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह हमला चुनावी विवाद और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर गहराती रंजिश का परिणाम है। प्रत्यक्षदर्शियों और जनसुराज कार्यकर्ताओं के हवाले से बताया गया कि पीयूष प्रियदर्शी का काफिला मोकामा से होते हुए गुजर रहा था। इसी दौरान उनके वाहन के आगे जदयू समर्थित बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों की गाड़ी चल रही थी। आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थक अचानक गाड़ियों से उतरे और लाठी-डंडों के साथ हथियारों से लैस होकर जनसुराज के काफिले पर हमला कर दिया। इस अफरा-तफरी और मारपीट के बीच गोली चलने की आवाज आई, जिसमें दुलारचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

मोकामा की 'हॉट सीट' पर तनाव

मोकामा विधानसभा सीट इस बार बिहार की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां जदयू ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनके मुकाबले में राजद से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं। इन दोनों परिवारों का राजनीतिक वर्चस्व इस क्षेत्र में लंबे समय से रहा है, जिसके कारण यहां अक्सर चुनावी रंजिश गहराती रहती है।

चुनाव के अंतिम चरण में पहुंचने से ठीक पहले चुनावी रंजिश में हुई इस हत्या ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों और साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके।