ED raid in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सकरा प्रखंड के बिशनपुर वहानगरी आदर्श पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर पर छापेमारी की है। 

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां ईडी ने एक मुखिया के घर पर छापेमारी की है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार तड़के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे ईडी की करीब 20 सदस्यों की टीम बबीता देवी के आवास पर पहुंची और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था। टीम ने घर के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी शुरू कर दी है।

कौन हैं बबीता देवी?

मुखिया के पति ने ने कहा कि "हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, जो भी पूछताछ या दस्तावेज मांगे जाएंगे, हम देंगे।" बबीता देवी विशुनपुर बघनगरी पंचायत की लोकप्रिय मुखिया मानी जाती हैं। वह अपने काम को लेकर कई बार सुर्खियों में रही हैं और पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कार भी मिल चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें सम्मान मिल चुका है। वहीं, ईडी की छापेमारी की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग मुखिया के घर के बाहर जमा हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Double Voter ID विवाद: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी खुली चुनौती, बोले- ‘हिम्मत है तो…'

आय से अधिक संपत्ति मामला

फिलहाल, ईडी की टीम घर के अंदर मौजूद है और तलाशी जारी है। जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसियों को आय से अधिक संपत्ति मामले में मुखिया और उनके परिवार के खिलाफ अहम सबूत मिले थे। ईडी ने दस्तावेजों की जांच के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। तलाशी अभियान में अब तक क्या बरामद हुआ है, इस पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मुजफ्फरपुर में ईडी की इस बड़ी कार्रवाई को स्थानीय राजनीति और पंचायत व्यवस्था के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

ये भी पढे़ं- Bihar Voter List 2025 Update: गड़बड़ी का आंकड़ा चौंकाने वाला! 17,665 केस में से कितने हुए क्लियर?