सार
मधुबनी में कार्यरत डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। रविवार देर शाम तक, वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके के अयाची ग्राम स्थित अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण की आशंका जतायी और शिकायत दर्ज करायी है।
मुजफ्फरपुर। मधुबनी में कार्यरत शिक्षा महकमे के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। इस खबर से जिले में सनसनी फैल गयी है। जब रविवार देर शाम तक, वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके के अयाची ग्राम स्थित अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण की आशंका जतायी और अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस छानबीन कर रही है। उनके मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के रिकार्डिंग की भी पड़ताल की जा रही है।
दोपहर में पैदल ही घर से निकले थे
डीपीओ की पत्नी अर्चना कुमारी के अनुसार, राजेश कुमार मिश्रा रविवार दोपहर करीब डेढ बजे ग्राम-अयाची स्थित आवास से पैदल निकले थे। काफी देर तक वह घर नहीं आए, तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया। काल करने पर मोबाइल फोन स्विच आफ ही बता रहा था। इसके अलावा उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
छानबीन में मिली है ये जानकारी
नगर डीएसपी राघव दयाल का कहना है कि उनके मोबाइल से किए काल की डिटेल खंगाली गयी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका एक मोबाइल घर के गेट पर ही बंद हुआ है, जबकि दूसरा मोबाइल बीबीगंज स्थित विकास ट्रेडर्स के बाद बंद हुआ है।
परिजनों का किसी तरह के विवाद से इंकार
बता दें कि डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा दरभंगा जिला स्थित लहेरियासराय के मूल निवासी हैं। उन्होंने आयाची ग्राम मोहल्ले में जमीन ली थी और फिर घर बनावाया। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर में ही रहते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो डीपीओ बीबीगंज में दिखे भी। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद से इंकार किया है।