सार
बिहार के भागलपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पति से मिलने जेल पहुंची गर्भवती पत्नी पत्नी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद महिला के साथ आए परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।
भागलपुर. बिहार के भागलपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पति से मिलने जेल पहुंची गर्भवती पत्नी पत्नी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। उसे जमीन पर बेसुध पड़ा देखकर वहां मौजूद जेल के कक्षपालों ने तुरंत संभाला। इसके बाद महिला के साथ आए परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।
भागलपुर में कैदी की गर्भवती पत्नी की शॉकिंग मौत
पुलिस के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद घोघा थानाक्षेत्र के जानीडीह निवासी गोविंद कुमार उर्फ गुड्डू की पत्नी पल्लवी 6 जून को उससे मिलने पहुंची थी। वो पति से ठीक से मिल भी नहीं पाई थी कि अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। परिजन उसे अपनी प्राइवेट कार से ही तुरंत अस्पताल लेकर गए। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर ने 27 जून को डिलीवरी डेट दी थी।
भागलपुर का शॉकिंग केस, पति पत्नी और जेल में मौत
पल्लवी के परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले जमीन को लेकर गोविंद कुमार का पड़ोसी विनोद यादव से विवाद हुआ था। इस मामले में दोनों तरफ से पुलिस में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
6 जून को पल्लवी भी जेल जाकर पति से मिलने की जिद करने लगी थी। पहले तो उसे समझाया गया, लेकिन जब वो नहीं मानी, तो परिजन कार में बैठाकर उसे अपने साथ ले गए। पल्लवी की अचानक मौत से परिजन सदमे में हैं। पत्नी की मौत से गोविंद भी सकते में हैं। कोर्ट ने गोविंद को कड़ी कड़ी सुरक्षा घेरे में पत्नी के दाह संस्कार में जाने की इजाजत दी।
गर्भावस्था के दौरान चक्कर आना या बेहोशी पर क्या करें
गर्भावस्था के दौरान चक्कर या बेहोशी महसूस होना आम बात होती है। बेशक इसका मतलब सामान्य बात है, लेकिन केयर रखना जरूरी है। ऐसा प्रेग्नेंसी यह पहली तिमाही के दौरान सबसे आम है।चक्कर आना और बेहोशी (syncope) अक्सर ब्लड प्रेशर में गिरावट से होता है।
अगर ऐसा होता है, तो बैठने या लेटने से उठें तो ऐसा धीरे-धीरे करें। खड़े होने से पहले और उसके दौरान अपने पैर की मांसपेशियों को जकड़ें और फिर छोड़ें। अधिक देर तक खड़े न रहें। थोड़े-थोड़े समय पर कुछ न कुछ खाते-पीते रहें।
यह भी पढ़ें