सार

''तुम्हारे पास तो पूरा सिस्टम है ना...मुझे ट्रेस कर...'' नरकटियागंज से ​बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को फोन पर इस अंदाज में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने अपना नाम शौकत अब्बास बताया।

बेतिया। ''तुम्हारे पास तो पूरा सिस्टम है ना...मुझे ट्रेस कर...'' नरकटियागंज से ​बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को फोन पर इस अंदाज में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने अपना नाम शौकत अब्बास बताया और यह भी कहा कि एसपी दीपक रंजन से पूछ लेना कि शौकत अब्बास कौन है। उसने यह भी कहा कि अब कट्टा पिस्टल नहीं बल्कि एके-47 चलेगी। विधायक ने सूचना पुलिस को दी है। इसके बाद से पुलिस महकम में हड़कम्प मचा हुआ है। धमकी देने का यह आडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हालां​कि एशियानेट इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।

16 फरवरी को आया था फोन

विधायक की सुरक्षा भी बढा दी गई है। उन्हें यह फोन 16 फरवरी को शाम लगभग तीन बजे आया था। उन्हें तीन बार फोन कर धमकी दी गयी। उसकी आडियो रिकार्डिंग विधायक ने पुलिस को दे दी है। ​बहरहाल, पुलिस का कहना है कि इस मामले के खुलासे के लिए उन्होंने विशेष टीम बनायी है। जल्द ही अपराधियों को अरेस्ट किया जाएगा।

हिंदी और भोजपुरी में की बात

बीजेपी विधायक को फोन पर धमकी देने वाला कभी हिंदी और कभी भोजपुरी में बात करते हुए सुनाई दे रहा है। वह यह भी कह रहा है कि गुड्डु से कह दो कि मेरा फोन उठाए, डीएसपी कुंदन कुमार से कह दो कि मेरा फोन उठाए। वह भोजपुरी में ही विधायक से अनाप शनाप बातें करता है और फोन कट जाता है। वह यह भी कहता है कि इज्जत से रहो तो तुम लोगों को सुरक्षा हम देंगे।

व्यापारी को मारी थी गोली

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने नरकटियांगज के चिकपट्टी रोड स्थित ड्रेस हाउस संचालक विकास चंद्र गोयल से 10 फरवरी को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। शिकारपुर थाने में व्यापारी के बेटे किशन कुमार ने 11 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी। उसी रात को उसके पैर में गोली मारी गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर भी व्यापारी को धमकियां मिलने का सिलसिला थमा नहीं था।इसी प्रकरण में स्थानीय विधायक रश्मि वर्मा व्यवसायी से मिलने गयी थीं और व्यवसायी को सुरक्षा उपलब्ध कराया गया था। अब अपराधियों ने बीजेपी विधायक को धमकी दी है।