बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है। पटना के गांधी मैदान में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अब राज्य में नई सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री तक फाइनल हो चुके हैं। बस 20 नवंबर को पटना में शपथ ग्रहण समारोह होना बाकी है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार शपथ समारोह की तैयारियां देखने के लिए पहुंचे।
नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंचे
नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-आज पटना के गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि पटना के गांधी मैदान में अभी से सुरझा कड़ी कर दी गई है। बिना पास के किसी को अभी से एंट्री नहीं दी जा रही है।
बिहार में उद्योगों के स्वर्णिम युग की शुरुआत
वहीं नीतीश कुमार ने अपने अपने नए कार्यकाल का विजन भी बताया। सीएम ने कहा- बिहार को विकसित राज्यों की पहली पंक्ति में लाना हमारा संकल्प है। अगले 5 वर्षों में इसे देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल करना हमारा लक्ष्य है। नीतीश कुमार ने कहा-हमारा लक्ष्य स्पष्ट है.. बिहार में उद्योगों के स्वर्णिम युग की शुरुआत करना और हर नागरिक के जीवन को सुगम बनाते हुए युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से सशक्त करना।
बिहार की नई सरकार की शपथ में कौन कौन आ रहा
बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, समेत सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होने की संभावना है। वहीं कई केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर भी शपथ समारोह में शामिल होंगे।


