बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार 20 नवंबर को वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे से होगा।

पटना/नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार 20 नवंबर को वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे से होगा। इससे पहले एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। नीतीश कुमार अब राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और चिराग पासवान सहित एनडीए के कई बडे़ नेता राजभवन पहुंचे हैं।

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम नहीं बदलेंगे

बता दें कि बिहार में सरकार नई होगी, लेकिन मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम वही रहेंगे। बीजेपी विधायक दल ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाए रखने का फैसला किया है। सम्राट चौधरी को नेता और विजय को उप नेता चुना गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने टॉप लीडरशिप का आभार जताते हुए कहा, मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं, जो उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

सबसे ज्यादा मंत्री बीजेपी कोटे से बनेंगे

बता दें कि बिहार में NDA के नेतृत्व वाला गठबंधन 202 सीटें जीतने में कामयाब रहा। इस गठबंधन में कुल 5 पार्टियां शामिल हैं, जिनमें 89 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल है। ऐसे में माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा मंत्री बीजेपी कोटे से ही बनेंगे।

हर 6 विधायकों पर 1 मंत्री का फॉर्मूला

माना जा रहा है कि बिहार में इस बार एनडीए सरकार हर 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला तय करेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी कोटे से 15 मंत्री, जेडीयू से 14, लोजपा से 3, एचएएम से 1 मंत्री बन सकता है। NDA इस बात का भी ध्यान रखेगा कि अगर स्पीकर सवर्ण होगा तो डिप्टी सीएम ओबीसी या फिर कोई दलित नेता हो सकता है।

उम्र छोटी, जिम्मेदारी बड़ी: मैथिली ठाकुर

अलीनगर सीट से बीजेपी विधायक चुनी गईं 25 साल की मैथिली ठाकुर का कहना है कि मेरे लिए विधायक बनना एक नया एक्सपीरियंस होगा। मैं विधायक दल में सबसे छोटी उम्र की हूं, ऐसे में जिम्मेदारी काफी बड़ी है। मैं अब बिना कोई छुट्टी लिए अपने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार काम करूंगी। उम्मीद है कि बिहार तेज गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।