पटना में शास्त्री जयंती समारोह के दौरान CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। एक युवक भीड़ से निकलकर उनके करीब पहुंच गया। Z+ सुरक्षा के बावजूद हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवक से पूछताछ जारी है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पटना स्थित शास्त्री नगर पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में अचानक एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। सीएम नीतीश जब पुष्पांजलि अर्पित कर सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी भीड़ में से एक युवक निकलकर सीधे मुख्यमंत्री की ओर बढ़ गया।

हाथ में पीला पैकेट और असामान्य हरकत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के हाथ में पीले रंग का पैकेट था और वह उसे हवा में लहराते हुए मुख्यमंत्री के सामने पहुंच गया। वहां मौजूद लोग उसके व्यवहार को देखकर सन्न रह गए। कुछ ही सेकंड में माहौल तनावपूर्ण हो गया। सीएम नीतीश खुद कुछ पल के लिए ठिठक गए और पीछे हटे। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और किनारे ले गए।

क्या था युवक का मकसद?

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक का व्यवहार सामान्य नहीं लग रहा था। वह बार-बार कुछ बुदबुदा रहा था और सुरक्षाकर्मियों के सवालों का साफ जवाब नहीं दे पा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जांच की संभावना है।

सुरक्षा घेरे पर गंभीर सवाल

Z+ सुरक्षा में रहने वाले मुख्यमंत्री के इतने करीब कोई अनजान व्यक्ति पहुंच जाए, यह अपने आप में चौंकाने वाली बात है। खासकर तब जब सीएम की सुरक्षा में 200 से ज्यादा प्रशिक्षित कमांडो लगे हों। सवाल उठ रहा है कि युवक भीड़ से निकलकर कैसे इतनी आसानी से मुख्यमंत्री तक पहुंच गया?

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर बहस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कई लोग कह रहे हैं कि अगर युवक की नीयत गलत होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे कार्यक्रमों में भीड़ के भीतर छिपे असामान्य व्यवहार पर ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए तत्काल आंतरिक जांच बिठा दी है। यह जांच करेगी कि सुरक्षा प्रोटोकॉल कहां टूटा और कैसे इतने कड़े इंतजामों के बावजूद यह घटना संभव हो गई। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और उसके इरादों को लेकर सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं।