पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव फतह करने में जुट गई हैं। हर कोई जीत का दावा कर रहा है। लेकिन, 1990 से लेकर 2019 तक मतलब करीब 30 वर्षों तक देखा जाए तो बिहार की सत्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) परिवार या फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास रही। बता दें कि दो बार लालू और तीन बार राबड़ी देवी (Rabri Devi तो नीतीश कुमार छह बार बिहार के सीएम बन चुके हैं। वहीं, बिहार की राजनीति के 59 साल के इतिहास पर नजर करें तो 22 लोग सीएम कुर्सी पर बैठे, जिनमें कई नेता तो ऐसे थे, जो गिने दिनों के ही सीएम बने थे, जिनमें सतीश प्रसाद सिंह (Satish Prasad Singh) चार दिन और नीतीश कुमार सात दिन के भी शामिल थे। आइये जानते हैं बिहार के राजनीति के 59 साल में क्या हुआ।