पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में पप्पू यादव मंच पर क्यों नहीं बैठे? खुद सांसद पप्पू यादव ने किया खुलासा और राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। जानिए उन्होंने गठबंधन, तेजस्वी यादव और बिहार चुनाव 2025 को लेकर क्या कहा।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पटना में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अंतिम कार्यक्रम में मंच पर न बैठ पाने को लेकर उठे सवालों पर साफ-सफाई दी है। राहुल गांधी की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में पप्पू यादव मंच से नीचे कुर्सी लगाकर बैठे नजर आए थे, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मंच पर सहयोगी दलों को प्राथमिकता दी गई थी, इसलिए वे मंच पर नहीं बैठे और इसमें उनकी कोई नाराजगी नहीं थी।
पप्पू यादव का खुलासा
पप्पू यादव ने बताया कि पटना रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या करीब 80 प्रतिशत थी, जबकि राजद के कार्यकर्ता मात्र 10 प्रतिशत के आसपास थे। उन्होंने कांग्रेस की इस यात्रा में प्रमुख भूमिका को भी सराहा और कहा कि इसमें कांग्रेस की भूमिका अत्यंत प्रभावशाली रही। इसके अलावा CPI-ML और VIP के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया।
राहुल गांधी की तारीफ
पप्पू यादव ने बातचीत के दौरान कई बार राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि बिहार की जनता उनकी आवाज़ सुनने आई थी। उन्होंने साफ किया कि विपक्ष के बीच कांग्रेस की भूमिका भारी है और राहुल गांधी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है।
तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री चेहरे पर चुप्पी
हालांकि, पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में कोई टिप्पणी करने से बचा और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि यह फैसला चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में तय होगा। चुनाव से पहले सभी गठबंधन दल साझा मंच पर चुनाव लड़ेंगे।
मंच पर न बैठने पर तंज
इस मामले में तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा, “गठबंधन धर्म में जिन्हें मंच पर बैठना चाहिए, वही बैठते हैं। हमें किसी मंच या कुर्सी की चिंता नहीं रहती। हम कई किलोमीटर धूप में पैदल चलकर आए हैं, बगल में बैठ गया तो आपको मायूस क्यों लगने लगा?”
