सार
पटना. पिछले कुछ दिनों से कई राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के लिए लॉरेंस बिश्नोई का खौफ बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह मुंबई के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या है. हत्या के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी धमकी मिली है. इसलिए सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच, सलमान खान का समर्थन करते हुए पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ आवाज उठाई थी. लेकिन इसी के बाद लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अब पप्पू यादव को धमकी भरा फोन आया है. उन्हें अपनी राजनीति देखने और चुप रहने की सलाह दी गई है. साथ ही, सलमान खान का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
कुछ दिन पहले तक लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ आवाज उठाने वाले पप्पू यादव ने अब अचानक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बिहार के पुलिस महानिदेशक से पप्पू यादव ने सुरक्षा की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है. उन्हें धमकी मिलने के कारण वाई सुरक्षा से जेड सुरक्षा तक सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. साथ ही, पुलिस से अपनी सार्वजनिक सभाओं, साक्षात्कारों और मुलाकातों के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का भी आग्रह किया है.
धमकी भरा फोन आते ही बिहार पुलिस अलर्ट हो गई है. कॉल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि यह कॉल यूएई से आया था. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पप्पू यादव ने इस कॉल को रिकॉर्ड करके डीजीपी को भेज दिया है. उधर, पप्पू यादव अब अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं. इतना ही नहीं, घर से बाहर निकलने की भी स्थिति नहीं है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से अभिनेता सलमान खान को भी धमकी मिली थी. इस दौरान कई कलाकारों ने सीधे सलमान खान को फोन करके हौसला दिया था. लेकिन किसी ने भी सार्वजनिक रूप से सलमान खान का समर्थन करने की हिम्मत नहीं दिखाई थी. पप्पू यादव ने न केवल सलमान खान का खुलकर समर्थन किया, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती भी दी थी. इसी के बाद उन्हें धमकी मिली है.
फोन पर उन्हें अपनी राजनीति देखने की हिदायत दी गई है. सलमान के मामले में पड़ने पर अंजाम बुरा होगा. खुद लॉरेंस बिश्नोई ने फोन करने की कोशिश की थी. साबरमती जेल में लगे जैमर के खिलाफ 1 लाख रुपये प्रति घंटे का भुगतान करके कॉल करने की कोशिश की गई. राजनीति में रहो तो अच्छा है, दूसरे मामलों में दखल मत दो, ऐसा कहकर धमकी दी गई है.