17 दिसंबर से बिहार में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। अगले 6 दिन तापमान गिरने का अनुमान है। पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा, मुजफ्फरपुर व आसपास शीतलहर का अलर्ट है। 22 दिसंबर के बाद ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बन सकते हैं।
Bihar Weather Update Today 17th Dec: दिसंबर के महीने में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं, शीत लहर तो कहीं घने कोहरे और कम विजिबिलिटी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। अगले 6 दिन तक तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल, पश्चिमी हिमालय इलाके में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। 17 दिसंबर से ही इसका सीधा असर बिहार के मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड के रूप में दिखेगा।
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना के अलावा गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, कटिहार, अररिया, किशनगंज, बक्सर, भोजपुर, पू्र्णिया में घने कोहरे की चादर नजर आ सकती है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर, वैशाली और गोपालगंज में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
22 दिसंबर के बाद बिहार में ठिठुरन वाली ठंड
22 दिसंबर के बाद बिहार के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे रात में ठंड का प्रकोप बहुत तेज रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 दिसंबर के बाद बिहार के कुछ जिलों में शीतलहर के चलते 'कोल्ड डे' जैसे हालात बन सकते हैं। यानी दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे जाने की आशंका है। इस दौरान सारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारन, बक्सर, गया और सीतामढ़ी जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के आसपास रह सकता है।


