सार
बिहार में टीचर के इकलौते बेटे की किडनैपिंग कर फिरौती मांगने का अनोखा कांड सामने आया है। किडनैपर्स ने फिरौती मांगने के लिए किडनैप बच्चे के फोन को हथियार बनाया। उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर 40 लाख के फिरौती की डिमांड की गई है।
पटना। बिहार में टीचर के इकलौते बेटे की किडनैपिंग कर फिरौती मांगने का अनोखा कांड सामने आया है। किडनैपर्स ने फिरौती मांगने के लिए किडनैप बच्चे के फोन को हथियार बनाया। उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर 40 लाख के फिरौती की डिमांड की गई है। व्हाट्सएप पर फिरौती की मांग ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। फोन स्विच आफ है, इसलिए उसकी लोकेशन पता नहीं चल पा रहा है।
टीचर ने बिहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई
बिहटा थाना इलाके के कन्हौली गांव के रहने वाले टीचर राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे तुषार को अपराधियों ने किडनैप किया है। छठीं कक्षा का छात्र तुषार शाम को कोचिंग से लौटने के बाद किसी काम से घर से बाहर निकला था। उसके बाद काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। आसपास बच्चे की तलाश की गई। पर वह नहीं मिला। पर रात में जब बच्चे के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया तो परिजन भी हैरान हो गए। बदमाशों ने टीचर से फिरौती के रूप में 40 लाख रुपये की डिमांड की और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा। टीचर ने बिहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
व्हाट्सएप कॉल पर परिजनों को धमकाया
बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल पर परिजनों को धमकाया भी। पुलिस से कंप्लने नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि कोई होशियारी करोगे तो बेटे की जान ले लूंगा। पुलिस को इस बारे में कुछ मत बताना। अपराधी परिवार की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए हैं। फिलहाल, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। जिस मोबाइल नम्बर से फोन कर फिरौती की रकम मांगी गई थी, वह बंद जा रहा है। इसलिए पुलिसिया जांच में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहटा के बुनियादी विद्यालय में राजकिशोर पंडित शिक्षक हैं। तुषार उनका इकलौता पुत्र हैं।