सार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में सभी राजनीतिक दलों से 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ एकजुट और रणनीति बनाने के लिए सलाह दी। वहीं कांग्रेस से कहा कि अभी वक्त अगर हम एक हो गए तो बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट सकती है।
पटना (बिहार). अगले साल यानि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई हैं। जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ समूचा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने में लग गई हैं। बीजेपी को रोकने के लिए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का आग्रह किया। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि अभी वक्त है जल्द ही सही कदम उठाना होगा। हम आपका साथ देंगे, जल्द फैसला सुनाएं, अगर हम एक जुट हो जाते हैं तो बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।
नीतीश ने दी 'एकीकृत मोर्चा' की सलाह
दरअसल, पटना में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-ML) के अधिवेशन था। जिसमें बीजेपी से मुकाबले की रणनीति बनी। सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान सभी दलों से एकजुट होने की अपील करते हुए विपक्षी एकता पर जोर दिया। सीएम ने कहा- यदि कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो एक 'एकीकृत मोर्चा' भाजपा को 100 से कम सीटों पर कम कर सकता है। विपक्षी एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए, यह सभी दलो को सोचना होगा। अब वो वक्त आ गया है। नहीं तो आप जानते हो क्या होने वाला है।
नीतीश ने कहा-मैं पीएम नहीं बनूंगा…
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अच्छी रही, अब कांग्रेस को आगे बढ़कर बड़ा फैसला लेना होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद हमने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। लेकिन अभी तक उनका कोई जबाव नहीं आया है। हमें इसका इतंजार है। नीतीश ने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि मैं पीएम बनूंगा तो में बता दूं कि मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है।
पहले आई लव यू कौन कहेगा...
वहीं नीतीश के बयान का कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने स्वागत करते हुए कहा कि नीतीश जी आपकी सोच और कांग्रेस की सोच एक तरह है। हमारी पार्टियों की सोच एक ही है। बस बात इतनी सी है कि पहले आई लव यू कौन बोलेगा, इसका इंतजार किया जा रहा है। खुर्शीद ने कहा कि मैं कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधित्व करने आया हूं। पहले गुजरात मॉडल की बात होती थी, लेकिन अब बिहार मॉडल की बात होनी चाहिए और मैं देश में हर जगह इसके बारे में बोलूंगा।
नेशनल कन्वेंशन पहुंचे थे ये विपक्षी नेता
बता दें कि सीपीआई-एमएल का नेशनल कन्वेंशन पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए सभी नेताओं को न्योता दिया था। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान सभी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।