सार

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई टीम आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। लालू के बाद अब CBI की टीम उनकी बेटी मीसा भारती के घर पहुंची है। जहां सवाल-जबाव किए जा रहे हैं।

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के सीप्रीमो यानि लालू प्रसाद यादव का परिवार पर इन दिनों मुश्किलों में है। क्योंकि लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। कल राबड़ी देवी से करीब चार घंटे पूछताछ की गई। इसके बाद आज सीबीआई की टीम लालू यादव से पूछताछ करने के बाद उनकी बड़ी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती से घर पहुंची है। इसी दौरान लालू की छोटी बेटी रोहणी आचार्य का ट्वीट किया है, जो मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पापा का कुछ भी हुआ तो किसी को नहीं छोड़ूंगी...

दरअसल, रोहणी ने ट्वीट कर लिखा, “उनके पापा को परेशान किया जा रहा है, अगर, उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी। ये लोग पापा को तंग कर रहे हैं। यह ठीक बात नहीं है, यह सब याद रखा जाएगा, समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा, अगर उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।

तेजस्वी यादव की भी सामने आई प्रतिकिया

वहीं लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका परिवार केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लगातार विरोध करता रहा है और यही कारण है कि सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची है। अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।

जानिए आखिर क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम केस

बता दें कि यह मामला करीब 14 साल पुराना बताया जाता है। इस दौरान देश में यूपीए सरकार थी। जब वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्तियां की और उसके बदले नौकरी पाने वालों की तरफ से उनके परिवार के सदस्यों के नाम जमीन की गई। ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति पाने वालों ने एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कम्पनी को भी जमीन ट्रांसफर की थी, जो कंपनी बाद में लालू परिवार के सदस्यों के कब्जे में आ गई। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती समेत 14 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें-'लैंड फॉर जॉब' घोटाला: राबड़ी से चार घंटे सवाल-जवाब, अब लालू से पूछताछ की तैयारी में सीबीआई