सार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के लगभग दो महीने बाद शनिवार को भारत लौट रहे हैं। यह जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर साझा की है।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के लगभग दो महीने बाद शनिवार को भारत लौट रहे हैं। यह जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सभी के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है। उनके पिता से मिलते वक्त लोग सावधानी बरतें।
लालू जी के स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें
आगे उन्होंने लिखा है कि पापा के प्रति आप सभी लोगों का प्यार असीम है। मैं अपने तरफ से आप सभी लोगों से यह कहना चाहती हूँ की भारत पहुँचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें, तो मिलते वक्त सावधानी बरतें। सभी मिलने के समय मास्क लगाएं, और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे।
सिंगापुर में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी देकर जीवन दिया है। पिछले महीनों से लालू यादव अपनी बेटी के पास सिंगापुर में थे। उनकी किडनी सिंगापुर स्थित माउंट एलिजाबेथ हास्पिटल में ट्रांसप्लांट की गयी थी। उस दौरान लालू यादव का पूरा परिवार हास्पिटल में था। रोहिणी आचार्य की मॉं राबड़ी देवी ने काफी दिनों तक वहीं पर रहकर उनकी देखभाल की थी।