सार

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों का रंगदारी मांगने की स्टाइल चर्चा में है। एक व्यवसायी की दुकान के शटर पर सादे कागज पर बना पोस्टर चिपका पाया गया है। पोस्टर पर यादव गैंग लिखा है, उसके नीचे अमाउंट पांच लाख दर्ज है और पिस्टल की फोटो भी अंकित है।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों का रंगदारी मांगने की स्टाइल चर्चा में है। एक व्यवसायी की दुकान के शटर पर सादे कागज पर बना पोस्टर चिपका पाया गया है। पोस्टर पर यादव गैंग लिखा है, उसके नीचे अमाउंट पांच लाख दर्ज है और पिस्टल की फोटो भी अंकित है। इस घटना के बाद इलाके में बिजनेस कर रहे लोगों में खौफ है। उधर व्यवसायी का परिवार दहशत में जी रहा है।

पुलिस ने इलाके में की पूछताछ, नहीं मिला कोई सुराग

राजधानी में अपराध थम नहीं रहा है। बीते दो दिनों में पांच लोग अपराधियों की गोली का शिकार हुए हैं। ताजा मामले में दानापुर खगौल इलाके में एक रेडिमेट कपड़ों की दुकान के शटर पर चिपके पोस्टर से व्यापारी दहशत मे हैं। दुकानदार अबु बकर और उनका पूरा परिवार डरा सहमा सा है। आस-पास के व्यापारियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस को जब इस प्रकरण की जानकारी दी गयी तो वह मौके पर पहुंची और पोस्टर जब्त कर लिया। इलाके में पूछताछ भी की, पर पोस्टर चिपकाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला। हालां​कि यह भी कहा जा रहा है कि यह शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है।

आर्थिक तंगी से परेशान: अबु बकर

पुलिस से अबु बकर ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगलवार की रात उसकी दुकान पर पोस्टर चिपकाया गया है, जिस पर यादव गैंग के साथ पांच लाख रुपये लिखा हे और पिस्टल की फोटो भी अंकित है। उसका कहना है कि वह कई वर्षों से दुकान चला रहा है। पहले ही कोराना महामारी के समय से परिवार आर्थिक तंगी से परेशान रहा है। उसके पास इतने पैसे नहीं है, जो वह बदमाशों को दे सके। उसका जीवन खतरे में है।

शिकायत दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

अबु बकर का कहना है कि इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। उधर ऐलानिया रंगदारी मांगने के प्रकरण पर खगौल पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी का कहना है कि उन्हें बुधवार की सुबह इस प्रकरण की जानकारी मिली। अबु ने बताया कि किसी ने उसकी दुकान पर पोस्टर​ चिपकाकर पांच लाख की रंगदारी मांगी है। मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।