Vote Adhikar Yatra: पटना में कांग्रेस की 'वोट अधिकार यात्रा' के चलते गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक पैदल मार्च होगा। ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं और ऑटो-ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Patna News: बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की 'वोट अधिकार यात्रा' सोमवार को पटना में संपन्न होगी। आज 'वोट अधिकार यात्रा' 'गांधी से अंबेडकर' थीम पर पैदल मार्च के रूप में शुरू होगी। यह पैदल मार्च गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक जाएगा। इसमें भारत गठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। इसे देखते हुए पटना की कई सड़कों का रूट बदल दिया गया है। इसके चलते गांधी मैदान के आसपास ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया है।
'वोट अधिकार रैली' के मद्देनजर कई रूटों पर डायवर्जन लागू
गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक आयोजित होने वाली 'वोट अधिकार रैली' के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर डायवर्जन लागू किया है। राहुल गांधी की यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक, गांधी मैदान के आसपास ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। स्टेशन से गांधी मैदान की ओर जाने वाले ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे।
इन रूटों पर होगा डायवर्जन
- कुर्जी से आने वाले वाहन - एकता भवन से डायवर्ट किए गए हैं, गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगे।
- भट्टाचार्य चौक से गांधी मैदान की ओर - सभी वाहनों का डायवर्जन होगा।
- रामगुलाम चौक से - वाहनों का डायवर्जन भट्टाचार्य चौक की ओर होगा, जेपी गोलंबर की ओर नहीं जाएंगे।
- छज्जूबाग से गांधी मैदान की ओर - वाहनों का डायवर्जन होगा, पुलिस लाइन होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
- मछुआटोली से गांधी मैदान की ओर - वाहनों का डायवर्जन दिनकर गोलंबर की ओर होगा।
ये भी पढे़ं- Bihar SIR: मतदाता सूची सुधार का आखिरी मौका, 1 सितंबर तक कर लें जरूरी बदलाव
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
रैली के दौरान, गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। डाकबंगला चौराहे पर संबंधित थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने।
ये भी पढ़ें- पितृपक्ष में गया जी जाने का बड़ा मौका: रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग्स
