सार
ये डेढ़ साल में पहली बार है, जब पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ स्टेज शेयर किया। इससे पहले बिहार में बीजेपी और जदयू की गठबंधन वाली सरकार थी, जिससे बाद में नीतीश कुमार अलग हो गए थे।
PM Modi in Bihar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और बंगाल के दौरे को पूरा करने के बाद आज 2 मार्च को बिहार पहुंच चुके हैं। इसके लिए पीएम मोदी करीब 1:50 में गया एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वागत किया। गया से ही हेलिकॉप्टर से 01:55 के करीब पीएम मोदी और सीएम नीतीश औरंगाबाद के लिए रवाना हुए। 02:25 बजे पीएम मोदी औरंगाबाद पहुंचे चुके हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का शॉल पहनाकर स्वागत किया।
औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अब कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे। इतना सुनते ही पीएम मोदी हंसने लगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए और मिलकर सब काम करना चाहिए। इसके बाद पीएम मोदी ने औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
औरंगाबाद में कार्यक्रम के बाद बेगूसराय में कार्यक्रम
औरंगाबाद में कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब चार बजे दोनों नेता हेलीकॉप्टर से बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मोदी 1 लाख 72 हजार करोड़ की सौगात बिहार को देंगे। ये डेढ़ साल में पहली बार होगा, जब पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ स्टेज शेयर करेंगे। इससे पहले बिहार में बीजेपी और जदयू की गठबंधन वाली सरकार थी, जिससे बाद में नीतीश कुमार अलग हो गए थे और लालू की RJD पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।
हालांकि, बाद में नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली और RJD से किनारा ले लिया। बिहार के नीतीश कुमार ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली भी गए थे।
ये भी पढ़ें: 'बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बन कर खड़ी हो गई', संदेशखाली मामले को लेकर TMC और ममता बनर्जी को PM मोदी ने घेरा