PM Modi Motihari visit: पीएम मोदी का डेढ़ महीने में ये तीसरा बिहार दौरा था, इस दौरान उन्होंने मोतिहारी में 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और एनडीए की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। 

PM Modi in motohari: मोतिहारी में 18 जुलाई को पीएम मोदी ने करोड़ो की सौगात दी। उन्होंने सभा को भोजपुरी अंदाज में लोगों को अभिवादन करते हुए कहा- ‘सावन के इस पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वरनाथ के शरण में हम प्रणाम करत बानी, उनका से हम आशीर्वाद मांग तानी की संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे’। उन्होंने कहा कि राधा मोहन सिंह जी मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते हैं। यह चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास रचा है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इसी धरती ने गांधीजी को नई दिशा दिखाई थी। इसी धरती की प्रेरणा बिहार के नए भविष्य का भी निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इसके लिए सभी बिहारवासियों को बधाई। पीएम मोदी ने भाषण में क्या कुछ कहा आइए जानें 10 बड़ी बातें।

1. ‘भाषण के बीच में पीएम ने नोजवान को कहा मैं आपको पत्र लिखूंगा’

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की नजर एक ऐसे व्यक्ति पर पड़ी जो जनसभा में भगवान राम की एक कलाकृति लेकर आया था। उसे देखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 'आप मुझे अयोध्या के भव्य मंदिर की कलाकृति भेंट करना चाहते हैं। एसपीजी के लोग आपसे संपर्क करेंगे, आप उन्हें दे दीजिए। मैं आपको पत्र लिखूंगा।'

2. 'गया बनेगा गुरुग्राम, पटना होगा पुणे'

पूर्व के देश अब विकास की नई गति पकड़ रहे हैं। जिस तरह दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं, उसी तरह भारत में भी पूर्वी राज्यों का दौर है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में, जैसे मुंबई पश्चिम भारत में है, वैसे ही मोतिहारी पूर्व में जाना जाए। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गयाजी में भी अवसर पैदा हों। पटना में पुणे की तरह औद्योगिक विकास हो। संथाल परगना का सूरत जैसा विकास हो। जलपाईगुड़ी का जयपुर जैसा विकास हो।

3. 'मोतिहारी में 3 लाख परिवारों को मिले पक्के घर'

उन्होंने कहा कि 'अकेले मोतिहारी में ही 3 लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं। आज 12 हज़ार से ज़्यादा परिवारों को अपने पक्के घरों में प्रवेश का सौभाग्य मिला है। 40 हज़ार से ज़्यादा परिवारों को घर बनाने के लिए पैसे भेजे जा चुके हैं। इनमें से ज़्यादातर लोग मेरे महादलित, पिछड़े और दलित भाई-बहन हैं। राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना नामुमकिन है।

4. 'महिलाएं पहले 10 रुपए भी छुपाकर रखती थीं'

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार आगे बढ़ रहा है। इसमें सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताएं और बहनें हैं। यहां की महिलाएं एनडीए के हर कदम का महत्व समझती हैं। इतनी बड़ी संख्या में माताएं और बहनें यहां आई हैं। याद कीजिए, अगर आपके पास 10 रुपये भी होते थे, तो आपको उसे छिपाकर रखना पड़ता था। बैंकों में आपका खाता भी नहीं था। हमने अभियान चलाकर जनधन खाते खुलवाए। इसका सबसे बड़ा लाभ बिहार की महिलाओं को हुआ।

5. '3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य'

मोदी जी ने कहा कि अभी सीएम नीतीश कुमार बता रहे थे कि पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। यह सारा पैसा आपके खाते में चला गया है। यह सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि आज माताओं-बहनों के पास जनधन खाता खुल चुका हैं। बिहार में लखपति दीदियों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1.5 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं।

6. ‘इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था’

'बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल' का नारा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बिहार में जिस तरह से नक्सलवाद पर प्रहार हुआ है, उसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को भी मिला है। चंपारण समेत कई जिलों के युवाओं को पीछे धकेलने वाला माओवाद आज अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। आज इन जिलों के युवा बड़े सपने देख रहे हैं। हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करेंगे। यही नया भारत है।

7. 'पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं'

जब हम कहते हैं कि हम पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, तो यह हमारे फैसलों में भी दिखता है। हर पिछड़े को प्राथमिकता, चाहे वह पिछड़ा वर्ग हो या क्षेत्र, हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। दशकों से हमारे देश के कई ज़िलों को पिछड़ा बताकर नज़रअंदाज़ किया जाता रहा। हमने इन ज़िलों को प्राथमिकता दी और इन्हें आकांक्षी ज़िले बनाया।

ये भी पढे़ं- PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने कर दी बड़ी घोषणा, 1 करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा!

8. 'कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ'

प्रधानमंत्रीने कहा 'आज यहां से कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। चंपारण की धरती हमारी आस्था और संस्कृति से भी जुड़ी है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक एक नई रेल लाइन तैयार हो रही है। इससे बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।'

9. 'पूरा बिहार इस अहंकार को देख रहा है'

कांग्रेस और राजद दलितों और पिछड़ों की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन वे अपने परिवार के बाहर के लोगों का भी सम्मान नहीं करते। पूरा बिहार उनके अहंकार को देख रहा है। हमें बिहार को उनकी बुरी नजर से बचाना है।

ये भी पढ़ें- PM Modi ने मोतिहारी से बदली बिहार की किस्मत! जानिए 7200 करोड़ की सौगातों में क्या है खास