PM Modi Patna Roadshow: प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में 2.8 किमी लंबा रोड शो किया। फूलों की बारिश, आरती और नारों से पूरा शहर गूंज उठा। रोड शो के बाद पीएम ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और जनता का धन्यवाद किया।
PM Modi Roadshow in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना की सड़कों पर ऐसा नजारा पेश किया, जिसने पूरे शहर को चुनावी जोश में डुबो दिया। दिनकर चौक से शुरू होकर उद्योग भवन तक चला ये 2.8 किलोमीटर लंबा रोड शो करीब 40 मिनट तक चला। फूलों से सजी गाड़ी, भगवा झंडों से सजी सड़कें और 'मोदी-मोदी' के नारों से पूरी राजधानी गूंज उठी। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान कई जगहों पर महिलाओं ने आरती उतारी, तो कहीं घरों की छतों से फूलों की बारिश हुई। पीएम मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर जनता का अभिवादन किया और कई बार हाथ जोड़कर लोगों का आशीर्वाद लिया। लोगों में पीएम को देखने का जोश इतना था कि कई जगह बैरिकेड्स के बावजूद भीड़ उमड़ पड़ी।
'मोदी जिंदाबाद' के नारों के बीच दिखी सियासी एकजुटता
रोड शो में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन और रामकृपाल यादव मौजूद रहे। इसका मैसेज साफ है कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बिहार की 14 विधानसभा सीटों को साधने के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतर चुका है।
गुरुद्वारे में मत्था टेककर ली जीत की दुआ
रोड शो खत्म होने के बाद पीएम मोदी तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका और भक्तों से मुलाकात की। पीएम ने कहा, 'बिहार की जनता का यह स्नेह मेरे लिए आशीर्वाद है।' गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने 'वाहे गुरु' के जयकारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन से सजा रोड शो का रास्ता
बीजेपी ने रोड शो के रास्ते पर लोकनृत्य 'सामा चकेवा' जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। छोटे मंचों पर कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में प्रदर्शन कर रहे थे। रास्ते में हर मोड़ पर मोदी समर्थकों ने टअबकी बार, मोदी सरकारट के पोस्टर और बैनर लगाए हुए थे।
बिहार के चुनावी माहौल में गरमाहट
बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। ऐसे में मोदी का यह रोड शो बीजेपी की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इधर, राहुल गांधी ने भी बेगूसराय और खगड़िया में रैलियां कर कांग्रेस अभियान को धार देने की कोशिश की है। इस बीच पूर्व विधायक आनंद सिंह की गिरफ्तारी ने राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ जोड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें-PM Modi Nawada Rally : 'युवराज की पैदल यात्रा से बाल नोचने तक...' क्या बोले पीएम मोदी
इसे भी पढ़ें- Amit Shah in Muzaffarpur : अपहरण, रंगदारी और... लालू का बेटा बना CM तो बनेंगे 3 नए मंत्रालय
