बिहार चुनाव 2025 में NDA की शानदार जीत के बीच प्रशांत किशोर का पुराना बयान वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेडीयू 25 सीटें पार करेगी तो वे राजनीति छोड़ देंगे. जेडीयू के दमदार प्रदर्शन के बाद वीडियो पर नई बहस छिड़ गई है.

बिहार की राजनीति में आज वह दिन आ गया है, जिसका इंतजार पूरे देश को था. नतीजों की दौड़ जैसे ही NDA के पक्ष में पूरी तरह झुकती नजर आई, सोशल मीडिया पर अचानक एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में चुनावी रणनीतिकार से जन-सुराज नेता बने प्रशांत किशोर एक साहसिक दावा करते दिख रहे हैं, जिसे अब लोग नतीजों से जोड़कर सवालों की बौछार कर रहे हैं. मामला इतना दिलचस्प है कि परिणामों से ज्यादा चर्चा इस वायरल बयान की होने लगी है.

NDA की प्रचंड जीत, जेडीयू ने उम्मीदों से कहीं बेहतर किया प्रदर्शन

बिहार चुनाव 2025 के नतीजों में NDA ने एकतरफा बढ़त दर्ज कर ली है. शुरुआती रुझान हों या अंतिम नतीजे, हर जगह जेडीयू और बीजेपी संयुक्त रूप से मजबूत स्थिति में दिखाई दीं. खास बात यह रही कि जेडीयू का प्रदर्शन विश्लेषकों की भविष्यवाणी से भी ऊपर रहा, और पार्टी 80+ सीटों की ओर बढ़ती नजर आई.

यह भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार ने बनाया वो रिकॉर्ड, जो भारत में कोई नेता नहीं बना पाया

प्रशांत किशोर का पुराना बयान वायरल: 'जेडीयू 25 सीट पार कर गई तो राजनीति छोड़ दूंगा'

यही वह वीडियो है जिसने पूरे चुनावी माहौल में हलचल मचा दी. वीडियो में प्रशांत किशोर कहते दिख रहे हैं कि जनता नीतीश कुमार से नाखुश है और जेडीयू 25 सीट भी पार नहीं कर पाएगी. नतीजों के आते ही यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा और चर्चा का मुख्य मुद्दा बन गया.

नतीजों ने वीडियो को फिर से बनाया सुर्खियों का केंद्र

जैसे ही जेडीयू की सीटें तेजी से बढ़ीं, लोग इस बयान की तुलना वास्तविक नतीजों से करने लगे. राजनीतिक गलियारों से लेकर पब्लिक तक हर कोई एक ही सवाल पूछने लगा कि क्या पीके अब राजनीति से संन्यास ले लेंगे. विपक्ष इसे पीके की ‘गलत भविष्यवाणी’ बता रहा है, जबकि उनके समर्थक तर्क दे रहे हैं कि बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया जा रहा है.

पीके की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

नतीजों के बाद कई लोग उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशांत किशोर ने इस वायरल वीडियो पर कोई बयान नहीं दिया है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीके इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहेंगे या फिर किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई देंगे.

जेडीयू की जीत ने बदली बिहार की राजनीतिक तस्वीर

राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि जेडीयू का यह प्रदर्शन बिहार राजनीति की सबसे बड़ी वापसी बनकर सामने आया है. NDA की यह जीत पूरे राज्य की रणनीति, उम्मीदवार चयन और ग्राउंड नेटवर्क पर आधारित मानी जा रही है.

अब सबकी नजर प्रशांत किशोर की अगली चाल पर

चुनावी नतीजों के बाद पीके का यह बयान सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं रहा बल्कि बिहार के राजनीतिक विमर्श का एक अहम हिस्सा बन चुका है. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशांत किशोर इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और क्या वह अपने बयान पर कायम रहते हैं या नया स्पष्टीकरण सामने लाते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में NDA की 200+ वाली सुनामी: इतनी बड़ी जीत के पीछे ये हैं 10 बड़ी वजह