मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने संयुक्त रैली की। राहुल ने PM मोदी पर वोट के लिए ड्रामा करने और CM नीतीश पर BJP के रिमोट कंट्रोल से चलने का आरोप लगाया। उन्होंने 'मेड इन बिहार' पर जोर देकर स्थानीय रोजगार और पलायन रोकने की बात कही।

मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी सरगर्मी बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में सातवें आसमान पर पहुंच गई, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक संयुक्त जनसभा को संबोधित किया। सकरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में आयोजित इस रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा और तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी ने अपने लगभग 25 मिनट के संबोधन में सबसे पहले पीएम मोदी के चुनावी तरीकों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छठ पूजा या बिहार के लोगों से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है, उन्हें सिर्फ और सिर्फ बिहार का वोट चाहिए। राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी वोट के लिए ड्रामा करते हैं। वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो। वोट के लिए आप उनसे कहेंगे तो स्टेज पर आकर डांस भी कर देंगे।"

नीतीश कुमार पर रिमोट कंट्रोल से चलने का आरोप

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह अब अपने फैसलों के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रिमोट-कंट्रोल से चलते हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तथा दिल्ली कंट्रोल कर रही है। राहुल ने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन असल नियंत्रण कहीं और है। उन्होंने यह भी बताया कि 'वोट चोरी के खिलाफ' संघर्ष के दौरान वह 20 दिनों तक बिहार में रहे और कई गांवों में घूमे, जहां उन्हें बिहारियों की ऊर्जा और क्षमता देखने को मिली। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग किसी से कम नहीं हैं।

मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चाहिए

राहुल गांधी ने अपने भाषण का एक बड़ा हिस्सा बिहार की सबसे बड़ी समस्याओं जैसे बेरोज़गारी और पलायन पर केंद्रित रखा। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। "मेड इन चाइना।" उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है। हमारे फोन के पीछे 'मेड इन चाइना' नहीं, बल्कि 'मेड इन बिहार' लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल, शर्ट, पैंट जैसे उत्पाद बिहार में ही बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोज़गार मिलना चाहिए।

राहुल ने सवाल उठाया, "बिहार के लोग बाहर क्यों जाएं? दूसरे राज्यों के लोगों को बिहार आना चाहिए।" उन्होंने कहा कि जब बिहार के लोग दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात, और यहां तक कि दुबई तक का निर्माण कर सकते हैं, तो बिहार का विकास क्यों नहीं हो पा रहा? राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि "आपका मूड कैसा है?" और महागठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

रैली में तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद रहे, जिन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय मुद्दों और महागठबंधन के 'तेजस्वी प्रण पत्र' में किए गए रोज़गार के वादों को दोहराया। इस रैली के बाद तीनों नेता आगे के कार्यक्रमों के लिए दरभंगा के लिए रवाना हो गए हैं।