Rahul Gandhi attack on BJP: मतदाता अधिकार यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बड़ा ऐलान किया। गांधी ने कहा कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों की चोरी है। इस दौरान उन्होंन 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने का ऐलान किया।
Rahul Gandhi Bihar Rally: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही मतदाता अधिकार यात्रा (सोमवार) 01 सितंबर) संपन्न हो गई। सासाराम (रोहतास जिला) से शुरू हुई यह यात्रा आज राजधानी पटना में समाप्त हुई। समापन कार्यक्रम से पहले महागठबंधन के नेताओं ने गांधी मैदान तक विशाल रोड शो निकाला। इसके बाद अंबेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला गया। इसके बाद गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित कर यात्रा का समापन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अब हाइड्रोजन बम के विस्फोट का ऐलान किया। इसके साथ ही यात्रा के समापन की घोषणा कर दी गई।
राहुल गांधी ने क्या कहा
महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी से चुनाव चुराया गया। यह शत-प्रतिशत सच है। चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम जोड़े जाते हैं। हमें विधानसभा में उतने ही वोट मिले जितने लोकसभा में, लेकिन हम लोकसभा में जीते और विधानसभा में हमारा सफाया हो गया, क्योंकि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चुराए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमने साफ़ तौर पर दिखाया कि एक विधानसभा में एक लाख से ज़्यादा फ़र्ज़ी मतदाता थे। बेंगलुरु दक्षिण में एक लाख फ़र्ज़ी वोट थे, वहां हमारा सफाया हो गया और इसीलिए भाजपा जीत गई। हमने आंकड़े दिखाए। चुनाव आयोग हमें वीडियोग्राफी और मतदाता सूची नहीं देता। हमारे लोगों ने फ़ोटो और पते मिलाकर यह सबूत रखा। हमने सबूत को ब्लैक एंड व्हाइट में रखा।
मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोज़गार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी। ये सिर्फ़ वोट ही नहीं ले रहे, आपकी ज़मीन भी अंबानी और अडानी को दे देंगे। जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही ताकतें संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसीलिए हम बिहार में घूमे और आपको ज़बरदस्त समर्थन मिला। बिहार के सभी युवा खड़े हो गए। छोटे-छोटे बच्चे जीप लेकर आए और 'वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो' के नारे लगा रहे थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा
छोटे-छोटे बच्चे जीप लेकर आते थे और 'वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो' के नारे लगा रहे थे। राहुल ने कहा कि हमने माधवपुरा में एटम बम दिखाया था, अब हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी का सच पूरे देश को पता चलने वाला है। मैं बिहार की जनता, युवाओं और महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने पूरे देश को यह जज्बा दिखाया कि वे वोट चोरी नहीं होने देंगे। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे
