बिहार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे मुरारी को 10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी भरा फोन आया। पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की चेतावनी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटनाः बिहार में आपराधिक घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुढ़नी के भाजपा विधायक एवं बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र मुरारी को मंगलवार की रात अनजान नंबर से फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी दी गई और चेतावनी दी गई कि एक सप्ताह के भीतर राशि नहीं दी गई तो उन्हें “गंभीर अंजाम” भुगतना पड़ेगा।
घटना का क्रम और फोन विवरण
इस धमकी भरे कॉल के के बाद मंत्री के बेटे मुरारी ने पुलिस के पा शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में मुरारी ने बताया कि कॉल 8797554886 नंबर से आई और कॉल करने वाले ने बरसकर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। जब पीड़ित ने आरोपी का नाम पूछा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देते हुए फोन काट दिया। धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि एक हफ्ते 10 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे। धमकी भरा यह कॉल 30 सितंबर कि रात 9 बजकर 53 मिनट के करीब आया था।
घटना के तुरंत बाद मुरारी ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की और सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई। आवेदन मिलते ही थाने ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तफ्तीश जारी, संदिग्ध खोजे जा रहे
स्थानीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कॉल रिकॉर्ड में नजर आने वाले नंबर की पहचान कर संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में फोन का कानूनी ट्रीसिंग, सीसीटीवी फुटेज, और कॉलर आईडी से जुड़ी तकनीकी जांच से आगे की दिशा मिलेगी। पुलिस ने पीड़ित परिवार को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के संदिग्ध संपर्क की सूचना तत्काल देने का निर्देश दिया है। साथ ही सुरक्षा की आवश्यकता पर विचार चल रहा है।
मंत्री परिवार में दहशत, सुरक्षा की माँग तेज
रंगदारी की रकम और जान से मारने की सीधी धमकी ने मंत्री के पुत्र और परिवार में भय का माहौल पैदा कर दिया है। आवेदन में मुरारी ने स्पष्ट रूप से सुरक्षा की मांग की है। स्थानीय नेताओं और परिवार के करीबी लोगों ने भी प्रशासन से शीघ्र सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाने की अपील की है।
