- Home
- States
- Bihar
- नीतीश कुमार की पार्टी JDU के सीनियर लीडर कैलाश महतो को बीच बाजार गोलियों से भूना, पुलिस को बताया था कि कोई मार डालेगा
नीतीश कुमार की पार्टी JDU के सीनियर लीडर कैलाश महतो को बीच बाजार गोलियों से भूना, पुलिस को बताया था कि कोई मार डालेगा
बिहार के कटिहार में संगठित अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर लीडर 70 वर्षीय कैलाश महतो को गोलियां से भून डाला। घटना 27 अप्रैल की देर शाम बुराड़ी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म चौक के पास हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
कटिहार. बिहार के कटिहार में संगठित अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर लीडर 70 वर्षीय कैलाश महतो को गोलियां से भून डाला। घटना 27 अप्रैल की देर शाम बुराड़ी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म चौक के पास हुई। बाइक सवार दो शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
कैलाश महतो रोज की तरह शाम को अशोक होटल में अपने दोस्तों के साथ मीटिंग करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे कुछ लोगों से बातचीत करने सड़क किनारे एक दुकान पर रुक, तभी उन पर हमला किया गया।
मुंह पर कपड़ा बांधे पहुंचे बाइक सवार शूटर ने उन पर पांच राउंड फायर किए। उन्हें तुरंत सीएसची अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के अनुसार उनके दिल में दो गोलियां फंसी मिलीं।
हमलावरों को पकड़ने एक व्यक्ति ने साहस दिखाया और वो उनसे भिड़ गया। हालांकि हमलवार ने हवाई फायर करके सबको डराया और भाग गया। कैलाश महतो के चार बेटे और एक बेटी है।
कैलाश महतो की हत्या को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक ने twitter पर रिप्लाई किया-अब बिहार के कटिहार में Ruling Party के नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता क्या खाक सुरक्षित होगी! बिहार में जंगल राज की वापसी! @naman_pandey01
जंगल राज में स्वागत है। तेजस्वी UP के कानून व्यवस्था पे सवाल कर रहे थे। पहले अपना राज्य संभाले। @nithalla_insaan
शूटरों को पकड़ने पुलिस ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। कैलाश महतो ने कुछ दिन पहले पुलिस को लेटर देकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी। कटिहार SDOP ओम प्रकाश ने कहा-हमारे पास नाम आ गए हैं, हम जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे। हमें बताया गया है कि 4-5 गोली लगी है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी गोलियां लगी हैं।
कैलाश महतो जेडीयू में कटिहार जिला महासचिव थे। इस हत्याकांड ने दहशत फैला दी है।