सार
लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने पूर्णिया सीट से महिला उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। राजद ने जनता दल युनाइटेड छोड़ कर हाल ही पार्टी ज्वाइन करने वाली बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दिया है।
पटना। बिहार में भी लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टियो की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की ओर से लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी का सिंबल प्रदान किया है। पूर्णिया से टिकट को लेकर और भी कई कैंडिडेट आस लगाए बैठे थे लेकिन पार्टी ने बीमा भारती पर भरोसा जताया है। राजद की ओर से जल्द ही और सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया जाएगा।
बीमा भारती ने हॉल ही में ज्वाइन की राजद
बीमा भारती को राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्णिया से टिकट प्रदान किया है। बीमा भारती ने 23 मार्च को जनता दल युनाइटेड से इस्तीफा दे दिया थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा जारी करने के साथ ही कुछ ही घंटों के बाद शाम को राजद ज्वाइन कर लिया था। बीमा भारती पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक थीं।
तीन अप्रैल को दाखिल कर सकती हैं नामांकन
राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने ऐलान किया है कि पूर्णिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर तीन अप्रैल को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर सकती हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।उन्होंने ये भी कहा कि वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है।
पप्पू यादव को हाथ लगी निराशा
बिहार की इस सीट से टिकट को लेकर कई अन्य नेता उम्मीद लगाए बैठे थे। पप्पू यादव इस बार कांग्रेस में शामिल हो गए थे ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार उन्हें ही टिकट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीमा भारती को उम्मीदवार बना दिया गया। ऐसे में अब पप्पू यादव क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी।