सार
बिहार में बने जूते पहनकर रूस के सैनिक यूक्रेन में जंग लड़ रहे हैं। पिछले साल 100 करोड़ रुपए में 15 लाख जोड़ी जूते निर्यात किए गए हैं।
हाजीपुर। रूस की सेना यूक्रेन में जंग लड़ रही है। इस दौरान सैनिकों को हथियारों के साथ ही खास कपड़े और जूते की जरूरत पड़ रही है। जूते की इस जरूरत को बिहार के हाजीपुर से पूरा किया जा रहा है। रूसी सैनिक बिहार में बने खास सेफ्टी बूट्स पहनकर युद्ध लड़ रहे हैं।
Competence Exports नाम की प्राइवेट कंपनी बिहार के हाजीपुर में रूसी सेना के लिए जूते बना रही है। इस कंपनी ने पिछले साल 15 लाख जोड़े जूते निर्यात किए हैं। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए थे। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल 30 लाख जूते निर्यात होंगे।
घरेलू बाजार में भी जूते लॉन्च करेगी कंपनी
कंपनी के जनरल मैनेजर शिब कुमार रॉय ने कहा है हमारी कंपनी बिहार के लोगों को रोजगार देना चाहती है। इसलिए हमने 2018 में हाजीपुर में फैक्ट्री शुरू की। हमारे जूते रूस निर्यात होते हैं। अभी बन रहे सभी जूते रूस भेजे जा रहे हैं। हम धीरे-धीरे यूरोप के बाजार के लिए जूते बनाने पर काम कर रहे हैं। हम जल्द ही घरेलू बाजार में भी अपने जूते लॉन्च करेंगे।
रूसी सेना को चाहिए बेहद खास जूते
शिब कुमार ने कहा, "रूसी सेना को बेहद खास जूते चाहिए। जूता ऐसा होना चाहिए जो वजन में हल्का और फिसलने से रोकने वाला हो। उसका सोल ऐसा होना चाहिए जो माइनस 40 डिग्री के तापमान को भी झेल सके। इसे पहनने वाले सैनिक को ठंड न लगे। हम इन स्थितियों को ध्यान में रखकर सेफ्टी जूते बनाते हैं।"
कंपनी के कर्मचारियों में 70 फीसदी महिलाएं
रॉय ने कहा, "कंपनी के एमडी दानेश प्रसाद बिहार में विश्व स्तरीय कारखाना बनाना और राज्य के लोगों को रोजगार देना चाहते हैं। हमारे यहां 300 लोग काम करते हैं, जिनमें 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। बिहार सरकार स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। हमें रूसी खरीदारों के साथ आसान बातचीत के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे और बेहतर सड़क की जरूरत है। हम कुशल श्रमिक चाहते हैं। इसके लिए एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होना चाहिए। अभी हम किसी को काम पर रखते हैं तो पहले उसे सिखाते हैं।"
यह भी पढ़ें- ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर ने मीडिया ट्रायल पर बोला हमला, कहा-दोषी करार दिए जाने के पहले तो बख्श दीजिए...
सुरक्षा जूतों के अलावा यह कंपनी इटली, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन सहित यूरोपीय बाजारों को लक्जरी डिजाइनर जूते निर्यात करने पर काम कर रही है। कंपनी के फैशन डेवलपमेंट और मार्केटिंग हेड मजहर पल्लुमैया ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले जूते विकसित करना है। हमने हाल ही में एक बेल्जियम कंपनी के साथ बातचीत शुरू की है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस, इनके पति को डोनाल्ड ट्रम्प ने बनाया उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार