सार
समस्तीपुर के भाभी-ननद की इस अजब प्रेम की गजब कहानी सुनकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। एक महिला थाने में शिकायत करने पहुंची की उसकी ननद को परिवार वालों और रिश्तदारों ने गायब कर दिया है। दोनों पति-पत्नी की तरह रहना चाहते हैं।
समस्तीपुर। समस्तीपुर के भाभी-ननद की इस अजब प्रेम की गजब कहानी सुनकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। एक महिला थाने में शिकायत करने पहुंची की उसकी ननद को परिवार वालों और रिश्तदारों ने गायब कर दिया है। पुलिस को जब यह बात पता चली कि भाभी ने रिश्ते में ननद लगने वाली युवती से विवाह कर लिया और अब दोनों पति-पत्नी की तरह रहना चाहते हैं तो उनके भी होश उड़ गए। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला के दो बच्चे हैं।
लड़कों की पोशाक में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी थाने
मामला जिले के रोसड़ा थाने का है। लड़कों की तरह कपड़े पहनकर युवती थाने पहुंची और अपना नाम बताया। उसने पुलिस से शिकायत में परिवार वालों और रिश्तेदारों पर अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया और जोर-जोर से रोने लगी। पुलिस वालों ने भी युवती को लड़कों की पोशाक में देखकर, पहले पूरा मामला सुना। थोड़ी देर में ही उन्हें पता चला कि लड़कों के पोशाक में युवती शिकायत दर्ज कराने आयी है, तो वह अचरज में पड़ गए।
भाभी-ननद कर चुके हैं शादी
युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ननद से प्रेम करती है और दोनों शादी भी कर चुके हैं और अब दंपत्ति की तरह रहना चाहते हैं। घर वालों और रिश्तेदारों को यह बात नागवार गुजरी और उन लोगों ने हम दोनों को अलग करने के लिए ननद को कहीं छिपा दिया है। युवती का आरोप था कि उसे अपनी ननद से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
अपनी मांग पर डटी रही युवती
हैरानी की बात यह है कि आरोप लगाने वाली युवती के दो बच्चे हैं। जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी तो उस समय उसके पति और बच्चे भी साथ थे। पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। पर युवती अपनी मांग पर डटी रही। आखिरकार थाने के इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद ने युवती को लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।