Bihar Electric Accident: समस्तीपुर के विभूतिपुर में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक 6 महीने की बच्ची घायल हो गई। हादसा सर्विस तार टूटने और अचानक बिजली आने से हुआ। मृतकों में अरुण राम, उनकी मां और भतीजा शामिल हैं। 

Samastipur Electric Shock Incident: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 12 में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामाशीष राम के पुत्र अरुण राम (40 वर्ष), पत्नी शांति देवी (60 वर्ष) और पोते अनिल राम के 16 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि 6 महीने की पोती अंशी कुमारी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे से राम आशीष राम के घर तक जाने वाला सर्विस तार शॉर्ट सर्किट के कारण गिर गया।

कैसे गई तीन लोगों की जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली कटी हुई थी, इसी दौरान अरुण राम गिरे हुए तार को देखने जा रहे थे। इसी बीच बिजली आ गई। जिससे अरुण राम उसकी चपेट में आ गए। उन्हें देखकर मां शांति देवी और भतीजा अजीत कुमार गए, जिससे वह भी इसकी चपेट में आ गए। अरुण की पत्नी रिंकू देवी अपने 6 महीने के बच्चे को गोद में लेकर भागी और वह भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को विभूतिपुर सीएससी में भर्ती कराया। जिसमें अजीत कुमार, अरुण राम और शांति देवी को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमरनाथ शर्मा ने मृत घोषित कर दिया।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- एशिया का सबसे चौड़ा पुल तैयार, PM Modi 22 अगस्त को बेगूसराय में करेंगे ऐतिहासिक उद्घाटन

बिजली विभाग की लापरवाही

गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 महीने की बच्ची अंशी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी गुस्सा था। लोगों का आरोप है कि घटना के बाद बार-बार फोन करके कहा जा रहा था कि बिजली काट दी जाएगी। लेकिन फोन नहीं उठाया गया। जिससे तीनों की मौत हो गई है। बिजली विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई है।

ये भी पढे़ं- बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के पहले दिन राहुल गांधी के साथ दिखे तेजस्वी, Video में देखें किसने क्या कहा?

 सर्विस तार टूटने से हुआ हादसा

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक अजय कुमार ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर जेई नीतीश कुमार ने बताया कि सर्विस तार टूटकर गिरने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही तुरंत बिजली काट दी गई। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।