बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर (PK) के फंडिंग मॉडल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने PK पर घाटे में चल रही कंपनियों से करोड़ों का चंदा लेने का आरोप लगाया है। जायसवाल ने इस फंडिंग की पारदर्शिता पर गंभीर संदेह जताया है।
पटनाः विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की राजनीति में जुबानी जंग तेज़ होती जा रही है। इस बार बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) पर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए करारा हमला बोला है। जायसवाल ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखकर PK की कथित ‘फंडिंग मॉडल’ और बिहार बदलने के दावों पर सवाल खड़े किए।
युवाओं को क्यों नहीं देते करोड़पति बनने का नुस्खा
संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए लिखा, “प्रशांत किशोर, तुम्हारे पास बिहार के युवाओं को करोड़पति बनाने का नीम-हकीम नुस्खा है तो फिर यह नुस्खा युवाओं को क्यों नहीं देते? बिहार के युवाओं के लिए असली बदलाव यात्रा यही होगी।” उन्होंने दावा किया कि PK ने छात्र जीवन में मुख्य परीक्षा (Main Exam) पास करने की बजाय सप्लीमेंट्री से सफलता पाई थी। इसी तर्ज़ पर उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि चूंकि PK उनके मुख्य सवालों का जवाब नहीं देते, इसलिए वे अब सप्लीमेंट्री सवाल पूछ रहे हैं।
घाटे में चल रही कंपनियां कैसे दे रही चन्दा
जायसवाल ने PK पर आरोप लगाया कि वे घाटे में चल रही कंपनियों से भी करोड़ों का चंदा जुटा लेते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 19 करोड़ के घाटे में थी, फिर भी उसने तुम्हें 14 करोड़ रुपए दान कर दिया। स्क्वायर स्पेस नाम की कंपनी जिसकी कुल हैसियत 10 करोड़ है, घाटा भी उतना ही है, लेकिन उसने भी तुम्हें 10 करोड़ का दान दिया।”
बीजेपी नेता ने व्यंग्य करते हुए 90 के दशक की फिल्म ‘सौदागर’ का गाना “ये इलू-इलू क्या है?” याद दिलाया और लिखा, “तुम्हारे साथ घाटे की कंपनियों का यह इलू-इलू आखिर क्या है?” उन्होंने यहां तक कह दिया कि “बिहार लालू यादव की जमीन दान लेने की क्षमता को जानता है, लेकिन मुझे लगता है कि तुम घोटालों के मामले में लालू जी से भी बड़े दान लेने वाले हो।”
पहले भी उठ चुके हैं सवाल
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। संजय जायसवाल का यह हमला सीधे-सीधे प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा और उनकी वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है। यह वही मुद्दा है जिसे लेकर पहले भी बीजेपी और जेडीयू नेता PK पर निशाना साध चुके हैं। दूसरी ओर, PK लगातार बिहार की राजनीतिक यात्रा पर हैं और सरकार बदलने का दावा कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि संजय जायसवाल के इस तीखे हमले का PK क्या जवाब देते हैं।
