बिहार चुनाव 2025: सोनू सूद के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। 13 सितंबर को बड़ी घोषणा की बात कहकर उन्होंने चुनाव और सामाजिक अभियान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

पटनाः फिल्म जगत से लेकर समाजसेवा तक अपनी अलग पहचान बना चुके सोनू सूद के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की राजनीति में अचानक हलचल मचा दी है। सोनू सूद ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "जीतेगा बिहार, चमकेगा बिहार, 13 सितंबर को बड़ी घोषणा करूंगा।" महज एक लाइन ने बिहार के चुनावी माहौल में नई हलचल और चर्चाओं को ताजा कर दिया है। सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि क्या सोनू सूद चुनाव लड़ेंगे, किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे या कोई सामाजिक अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा

सोनू सूद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कोई उन्हें राजनीति से दूर रहने की सलाह दे रहा है, तो कोई कह रहा है कि अगर देश-भर के हर जिले में सोनू सूद जैसे सांसद हों तो भारत बदल जाएगा। कुछ यूजर्स ने मज़ाकिया लहजे में लिखा, "सोनू भाई, हम भी चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है, मदद कर दें।" वहीं कई यूजर्स उनके सामाजिक कार्यों और मानवता के लिए उन्हें नेक सलाहकार बताते दिखे।

सियासी पंडितों के लिए भी गुत्थी

बिहार की राजनीति में अचानक सोनू सूद का नाम अचानक से आना राजनीतिक जानकारों क एलिए भी एक गुत्थी है। उनका मानना है कि सोनू सूद की छवि जात-पात, पहचान और क्षेत्र से इतर एक विकास और मानवीय संवेदना के ‘ब्रांड’ के तौर पर है, जिससे वे खासकर युवा और शहरी मतदाताओं में बड़ी पकड़ बना सकते हैं। कोविड काल में प्रवासी मजदूरों के लिए उनकी मदद लोग आज भी याद करते हैं, यही वजह है कि उनके किसी भी राजनीतिक या सामाजिक कदम को गंभीरता से लिया जा रहा है।

सस्पेंस बरकरार, 13 सितंबर की घोषणा पर निगाहें

अब सवाल है कि क्या सोनू सूद चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे, किसी गठबंधन का चेहरा बनेंगे या उनकी कोई नई मुहिम बिहार को बदलने की दिशा में होगी? बिहार चुनावी जोश में है और अब सबकी निगाहें 13 सितंबर पर टिकी हैं जब सोनू सूद उस ‘बड़ी घोषणा’ से पर्दा उठाएंगे।