Tej Pratap Yadav Result Update: बिहार चुनाव 2025 में महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव बड़ी बढ़त बनाने में नाकाम रहे। सातवें राउंड तक वे चौथे नंबर पर रहे, जबकि लोजपा(रा) के संजय सिंह भारी बढ़त बनाए हुए हैं। जानिए महुआ सीट का पूरा रुझान।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में जहां एक ओर पूरी राज्य राजनीति तेज रफ्तार से बदलती दिख रही है, वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए यह चुनाव किसी कठोर सच का सामना कराने जैसा साबित हो रहा है। परिवार और पार्टी—दोनों से दूरी के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) बनाकर नई शुरुआत तो की, लेकिन जनता का मूड कुछ और ही संकेत दे रहा है। महुआ सीट पर हुए अब तक के सात राउंड की गिनती ने साफ कर दिया है कि लड़ाई उनके हाथों से फिसल चुकी है।
महुआ से बुरी तरह पिछड़ रहे तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से मैदान में उतरे थे। उनका मुकाबला राजद विधायक मुकेश रौशन, लोजपा (रा) के संजय सिंह और AIMIM के अमित कुमार से था। चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन शुक्रवार को सामने आए रुझान उनके लिए बेहद निराशाजनक साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का बिहार चुनाव में चला जादू, 21 सीटों पर NDA प्रत्याशी आगे
सातवें राउंड की गिनती: तस्वीर साफ
महुआ सीट पर एनडीए की ओर से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। सातवें राउंड की गिनती तक—
- संजय कुमार सिंह (लोजपा-रा): 22,703 वोट
- मुकेश कुमार रौशन (राजद): 15,919 वोट
- अमित कुमार (AIMIM): 7,749 वोट
- तेज प्रताप यादव (जेजेडी): केवल 4,941 वोट
तेज प्रताप न केवल चौथे स्थान पर हैं, बल्कि वे अभी तक पांच हजार वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं।
महुआ की जनता का मूड साफ, एनडीए की लहर प्रचंड
महुआ सीट पर रुझानों से यह स्पष्ट है कि एनडीए की लहर बेहद मजबूत है और विपक्षी दलों के लिए यहां स्थिति चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।तेज प्रताप का चौथे नंबर पर आना यह भी दिखाता है कि नई पार्टी बनाकर जनता का भरोसा जीतने का उनका प्रयास फिलहाल सफल नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: CCTV नहीं, ‘PPTV’ के सहारे अखिलेश! बिहार में NDA की बढ़त पर आखिर क्या बोल गए?
