नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने बजट से अधिक की सरकारी घोषणाओं के लिए धन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है। तेजस्वी ने भ्रष्टाचार का खुलासा करने की भी चेतावनी दी।
पटनाः बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमी बढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है और उन्हें खुले मंच पर डिबेट की चुनौती दे दी है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट से कहीं ज्यादा घोषणाएं की हैं और इन घोषणाओं पर खर्च करने के लिए जो रकम चाहिए, वह लाखों करोड़ में है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यह पैसा आखिर आएगा कहां से?
तेजस्वी का सीधा सवाल – पैसा कहां से आएगा?
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “राज्य का बजट करीब 3.5 लाख करोड़ है। लेकिन नीतीश कुमार और उनके मंत्री लगातार ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं जिनमें खर्च का अनुमान बजट से कई गुना ज्यादा है। अब मेरा सीधा सवाल है कि आखिर यह पैसा कहां से आएगा? क्या नीतीश कुमार के पास कोई अलग खजाना है या जनता को सिर्फ झांसा दिया जा रहा है?”
भ्रष्टाचार का आरोप, जल्द करेंगे बड़ा खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने एक और बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्रियों और अधिकारियों की संपत्ति का खुलासा करेंगे। तेजस्वी के मुताबिक, “हम लोग पूरी सूची तैयार कर रहे हैं। इसमें यह दर्ज होगा कि किस मंत्री और किस अधिकारी की देश और विदेश में कहां-कहां संपत्ति है। भ्रष्टाचार की पूरी पोल जनता के सामने खोली जाएगी।”
नीतीश को दी डिबेट की खुली चुनौती
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के सामने आकर बहस करें। उन्होंने नीतीश को चुनौती देते हुए कहा, “आप मंच पर आइए और डिबेट कीजिए। इससे साफ हो जाएगा कि आपकी घोषणाओं में कितना दम है और मेरा सवाल कितना सही है। जनता को भी असलियत का पता चल जाएगा। अगर आपके पास जवाब है तो छुपने की क्या जरूरत?”
स्वास्थ्य पर भी कसा तंज
तेजस्वी यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार की सेहत को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि डिबेट करने से यह भी साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री की तबीयत सही है या नहीं। “जनता में कई तरह की बातें फैल रही हैं। डिबेट से यह भी साबित होगा कि नीतीश कुमार पूरी तरह फिट हैं और सवालों का जवाब देने की स्थिति में हैं,” तेजस्वी ने कहा।
चुनावी माहौल गरमाया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के बीच यह बयान राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ रहा है। एक ओर नीतीश सरकार लगातार योजनाओं और घोषणाओं से जनता को साधने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष सवाल खड़े कर सरकार की रणनीति को खोखला बता रहा है। तेजस्वी यादव की यह ‘डिबेट चुनौती’ अब सियासी गलियारों में चर्चा का नया मुद्दा बन गई है।
