पटना से सिवान जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के आगे अचानक एक संदिग्ध गाड़ी घुस गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक उजागर हो गई। पुलिस ने तत्काल गाड़ी हटाई, लेकिन यह घटना मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
पटना से सिवान जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास से रवाना हो रहे थे, तभी अचानक उनके काफिले के ठीक आगे एक संदिग्ध गाड़ी घुस गई। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक को उजागर कर दिया है। काफिले में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत कड़ी आवाज़ में गाड़ी हटाने का आदेश देते हुए हड़कंप मचा दिया।
वास्तव में, मुख्यमंत्री के काफिले का रूट सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह प्रतिबंधित और व्यवस्थित होता है, लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी कैसे उनके काफिले के आगे पहुंच गई, यह एक बड़ा सवाल है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
काफिले के आगे आ गई नीले रंग की कार
सामने आए वीडियो में देखा गया कि अचानक बिना किसी अनुमति के नीले रंग की संदिग्ध गाड़ी काफिले के सामने आ जाती है, जिसके कारण पुलिसकर्मी घबराकर जोर-जोर से ‘गाड़ी हटाओ, गाड़ी हटाओ’ चिल्लाने लगते हैं। इस स्थिति में काफिला भी कुछ पल के लिए रुक जाता है और सुरक्षा में मौजूद अधिकारी गाड़ी हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह घटना नीतीश कुमार के काफिले की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है। आमतौर पर मुख्यमंत्री के आवागमन के दौरान रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है, जिससे कोई अन्य वाहन बीच में न आ सके। लेकिन आज की यह घटना दर्शाती है कि सुरक्षा प्रबंध कितने प्रभावी हैं। ऐसी चूक किसी भी सत्ताधारी नेता की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। इस घटना ने पिछले कई बार से उठ रहे सुरक्षा इंतजामों पर सवालों को और बढ़ा दिया है।
हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सुरक्षा की इस चूक की छानबीन की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
