सार
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्ष में टॉप करने वाली 4 लड़किया हैं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। वहीं बिहार की बेटी गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर रही हैं।
पटना (बिहार). मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने देश की सबसे मुश्किल परिक्षाओं में एक सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) का परिणाम (upsc result 2022) जारी कर दिया है। इस परीक्ष में टॉप करने वाली 4 लड़किया हैं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप (UPSC Topper) किया है तो वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं। आइए जानते हैं कि इस एग्जाम में सेकंड नंबर आने वाली गरिमा लोहिया आखिर हैं कौन...
कौन है यूपीएससी टॉपर बिहार की बेटी गरिमा लोहिया
यूपीएससी की टॉपर लिस्ट में बिहार की बेटी गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर आई है। गरिमा देश की सबसे कठिन एग्जाम में दूसरा स्थान लाकर अपने माता-पिता जिला और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। गरिमा मूल रुप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली है। उसने बक्सर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी। आज उसकी मेहनत इस कदर रंग लाई है कि वह देश के लाखों युवाओं के प्रेरणा बन गई है। खासकर उन बेटियों को लिए पढ़ने के लिए किसी कारण बस बिहार से बाहर नहीं जा सकती हैं।
यूपीएससी टॉपर गरिमा को बधाई देने का लगा तांता
यूपीएससी टॉपर गरिमा लोहिया का पूरा परिवार बक्सर जिले के बांग्ला घाट में रहता है। अब इसी छोटे से कस्बे से निकलकर गरिमा ने अपने माता-पिता का मान-सम्मान बढ़ाया है। गरिमा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बांग्ला समेत बक्सर में जश्न का माहौल है। वहीं नेताओ कें फोन भी गरिमा के परिवार के पास आने लगे हैं। मीडिया में गरिमा के पहले इंटरव्यू करने की होड़ मच गई है।
ये रही UPSC Topper की लिस्ट
1. इशिता किशोर
2. गरिमा लोहिया
3. उमा हरति एन
4. स्मृति मिश्रा
5. मयूर हजारिका
6. गहना नव्या जेम्स
7. वसीम अहमद
8. अनिरुद्ध यादव
9. कनिका गोयल
10. राहुल श्रीवास्तव
कौन है UPSC Topper इशिता किशोर
यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की है। इशिता ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है। इतना ही नहीं 2 साल तक एडवाइजरी के तौर पर एक कंपनी में काम भी किया है। इशिता के बारे में बताया जाता है कि जितना वो पढ़ाई करती है, उससे कहीं ज्यादा खेल में भी अव्वल रहती है। यानि वो ऑलराउंडर है।