सार
वैशाली के लालगंज स्थित पंचदमिया में बदमाशों ने भीम आर्मी के संरक्षक और दलित नेता राकेश पासवान की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इलाके में भारी तनाव है। शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा।
वैशाली(बिहार)। वैशाली के लालगंज स्थित पंचदमिया में बदमाशों ने भीम आर्मी के संरक्षक और दलित नेता राकेश पासवान की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इलाके में भारी तनाव है। शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। रास्ते में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस ने चौकसी बरतते हुए अपनी निगरानी में शव को अंतिम संस्कार के लिए घाट तक पहुंचाया। पुलिस अलर्ट है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइक से आए थे आरोपी, पहले भी आ चुके हैं घर
बताया जा रहा कि आरोपी चार की संख्या में बाइक से आए थे। उन्होंने पहले चर्चित दलित नेता राकेश पासवान के पैर छुए, उनसे कुछ बात की और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद हुए हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर मृतक की भतीजी मौके पर पहुंची। उसका कहना है कि आरोपी पहले भी घर आ चुके हैं। बाइक से आए चार आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए। इसको लेकर राकेश पासवान के समर्थकों में आक्रोश है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस चौकसी बरत रही है।
शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने किया जमकर हंगामा
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। मृतक राकेश पासवान के अंतिम संस्कार से पहले उनके शव को लालगंज में घुमाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित समर्थकों ने पत्थर भी फेंके। फिलहाल, पुलिस की देखरेख में शव को गंगा घाट लाया गया। पुलिस का कहना है कि शव यात्रा के दौरान रास्ते में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पुलिस की देख रेख में शव को अंतिम संस्कार के लिए घाट तक पहुंचाया गया। घटना को कंट्रोल कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।