वैशाली के स्ट्रॉन्ग रूम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मध्यरात्रि में पिकअप वैन दिखी और CCTV बंद होने का दावा है। RJD ने इसे EVM से छेड़छाड़ की कोशिश बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वैशाली जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न होने और मतगणना की तारीख (14 नवंबर) करीब आने के साथ ही जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाजीपुर स्थित आर.एन. कॉलेज मतगणना केंद्र, जहाँ आठ विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सुरक्षित रखी गई हैं, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को आधार बनाकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा पर अत्यंत गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्ट्रांग रूम में 'मध्य रात्रि पिकअप वैन' और CCTV बंद होने का दावा
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम, विशेषकर महनार विधानसभा की ईवीएम वाले कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे बार-बार बंद हो रहे हैं। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने स्ट्रांग रूम के पास मध्य रात्रि के समय आवाजाही कर रही पिकअप वैन पर भी गंभीर संदेह व्यक्त किया है।
इस फुटेज को आधार बनाकर RJD ने सीधे चुनाव आयोग पर हमला बोला। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि सीसीटीवी बंद कर ईवीएम में छेड़छाड़ की कोशिश हो सकती है और मतगणना के नतीजों को प्रभावित किया जा सकता है।
RJD का विस्फोटक हमला: 'चोर आयोग' और 'वोट डकैत'
आरजेडी ने इस घटना को एक संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित गड़बड़ी बताया। उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब मांगते हुए अत्यंत तीखे शब्दों का प्रयोग किया। राजद ने कहा, "वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहाँ घुसती है और निकलती है। चुनाव आयोग जवाब दें।"
पार्टी ने अपने बयान में आगे बढ़ते हुए इसे एक बड़े राजनीतिक षडयंत्र से जोड़ा और इसे 'वोट डकैती' करार दिया। राजद कि ओर से कहा गया, "देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है। दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकाने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है... लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा। ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।"
महनार सीट की संवेदनशीलता
यह विवाद महनार विधानसभा सीट को लेकर और भी संवेदनशील हो गया है, जहाँ से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने राजद के ई. रविन्द्र सिंह मुख्य मुकाबले में हैं। ऐसे हाई-प्रोफाइल सीट के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठने से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
राजद के आरोपों के बाद, वैशाली की ज़िलाधिकारी वर्षा सिंह ने स्ट्रांग रूम स्थल का दौरा किया और मामले की जाँच की। उन्होंने माना कि सुरक्षा व्यवस्था में कुछ खामियाँ थीं, लेकिन कहा कि यह राजनीतिक हस्तक्षेप का मामला नहीं है। डीएम ने कहा, "जाँच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल, इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता और आरजेडी द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई की पुष्टि होना बाकी है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन अपनी जांच में क्या तथ्य सामने लाता है और देश का चुनाव आयोग इस पूरे संवेदनशील घटनाक्रम पर क्या आधिकारिक कदम उठाता है।
