सार
छत्तीसगढ़ के बालोद और बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार की रात हुए दो भीषण हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसों में मरने वाले और घायल लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे या वापस लौट रहे थे।
बालोद/सीतामढ़ी. छत्तीसगढ़ के बालोद और बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार की रात हुए दो भीषण हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसों में मरने वाले और घायल लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे या वापस लौट रहे थे। छत्तीगढ़ में हादसा बालोद के पुरुर चौकी के पास हुआ था। वहीं, बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुपरी हरपुरवा हादसा हुआ था।
छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसा-ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर
छत्तीसगढ़ के बालोद में बुधवार देर रात 9.30 बजे एक बोलेरो की ट्रक से टक्कर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में एक बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए और नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर कांकेर नेशनल हाईवे पर जगता के पास हुई।
तेज रफ़्तार ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले सभी सोरम-भटगांव के रहने वाले थे। मृतक एक ही परिवार के हैं। सभी बोलेरो से शादी में जाने के लिए निकले थे। पुलिस के अनुसार हादसे में 4 पुरुष और 5 महिला की मौत हुई हैं। घटना गुरुर थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चरामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। जब इनकी बोलेरो नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एक घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।
बिहार के सीतामढ़ी में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर,7 की मौत
बिहार के सीतामढ़ी में एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो सवार एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचल दिया। ट्रक ने एक ऑटो को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसमें सवार लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग एक शादी से लौट रहे थे। हादसा बुधवार देर रात को हुआ था। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क जाम करके ट्रक को आग में फूंक डाला। मौके की नजाकत को देखते हुए वहां पुलिस तैनात की गई है। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें