सार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जहरीले सांप को पकड़कर चिता पर जिंदा जला दिया। घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जहरीले सांप ने 22 साल के युवक को डस लिया था। युवक की मौत होने के बाद गांव के लोगों ने सांप को पकड़ा और चिता पर रखकर उसे जिंदा जला दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि सांप दूसरे लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता था। इसलिए उसे जलाकर मार दिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें कुछ लोगों को रस्सी से बंधे सांप को घसीटते देखा जा सकता है। शनिवार की रात करैत सांप ने बैगामार गांव के डिगेश्वर राठिया को डस लिया था। राठिया अपने घर के एक कमरे में बिस्तर लगा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई। युवक ने परिवार के लोगों को बताया कि सांप ने काट लिया है। परिजन इलाज के लिए उसे कोरबा के सरकारी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान रविवार सुबह युवक की मौत हो गई।
गांव के लोगों ने सांप पकड़कर रस्सी से बांधा
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस बीच गांव के लोगों ने उस सांप को पकड़ लिया और एक ढकी हुई टोकरी में बंद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने सांप को एक डंडे से लटकी रस्सी से बांध दिया।
जलती चिता पर सांप को रखकर जिंदा जलाया
अंतिम संस्कार किए जाने के समय गांव के लोग सांप को घसीटते हुए श्मशान घाट ले गए। उन्होंने सांप को जलती चिता पर रखकर जिंदा जला दिया। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें डर था कि यह जहरीला सांप किसी और पर हमला कर सकता है।
इस घटना को लेकर कोरबा के उप-विभागीय अधिकारी आशीष खेलवार ने कहा कि सांप को मारने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों को सांपों को लेकर जागरूक किए जाने की जरूरत है। उन्हें यह बताने की जरूरत है कि सांप इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें- रायपुर: चोरों को पाप के पैसे से पुण्य कमाना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली होशियारी