- Home
- States
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस MLA पर क्यों भड़का शराबी, बाल खींचे और गर्दन पर रख दिया चाकू?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस MLA पर क्यों भड़का शराबी, बाल खींचे और गर्दन पर रख दिया चाकू?
छत्तीसगढ़ के खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर एक शराबी ने हमला कर दिया। यह घटना 20 अगस्त की शाम को तब हुई, जब विधाययक जोधारा गांव में एक कम्यूनिटी सेंटर का उद्धाटन करने पहुंची थीं।
| Published : Aug 21 2023, 07:23 AM IST / Updated: Aug 21 2023, 07:27 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर एक शराबी ने हमला कर दिया। यह घटना 20 अगस्त की शाम को तब हुई, जब विधायक जोधारा गांव में एक कम्यूनिटी सेंटर का उद्धाटन करने पहुंची थीं। हमलावर ने पीछे से विधायक के बाल पकड़े और गर्दन पर चाकू रख दिया। बीच-बचाव के चलते विधायक की कलाई में चाकू से मामूली कट लग गया।
आरोपी खिलेश्वर सिन्हा को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि विधायक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
इससे पहले लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। डोगरगांव थाने की पुलिस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
विधायक की सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही चर्चा का विषय बन गई है।
छन्नी साहू राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधानसभा सीट से पहली बार 2018 में विधायक चुनी गई थीं। इससे पहले वे जिला पंचायत सदस्य भी रहीं।
वे अकसर स्कूटर पर अकेले ही क्षेत्र के दौरे पर निकल जाती हैं। पति चंदूदास साहू पर अपराध दर्ज होने से नाराज होकर उन्होंने अपनी सिक्योरिटी लौटा दी थी।
यह भी पढ़ें-मोबाइल रिकॉर्डिंग ने कर दिया जीजा-साली के प्यार का पंचनामा
छन्नी साहू अपने बेबाक अंदाज के कारण जानी जाती हैं। वे नक्सल प्रभावित इलाके में अकेले स्कूटर पर निकल जाती हैं।
यह भी पढ़ें-Live In, सेक्स और बंदिशें: प्रेमी ने दिल-दिमाग पर क्यों ठोकी गोलियां?