सार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग (Durg) के एक मामले ने पुलिस को चौंका कर रख दिया। दुर्ग के अहिवारा इलाके में रहने वाले 28 साल के विनय साहू ने ऐसा काम किया, जिससे सबको बहुत हैरानी हुई।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग (Durg) के एक मामले ने पुलिस को चौंका कर रख दिया। दुर्ग के अहिवारा इलाके में रहने वाले 28 साल के विनय साहू ने ऐसा काम किया, जिससे सबको बहुत हैरानी हुई। विनय साहू नाम के शख्स को जब सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद भी मनपसंद नौकरी नहीं लगी तो उसने चोरी को अपना धंधा बना लिया। उसने सरकारी नौकरी पाने की कोशिश की थी। कई बार PSC की परीक्षा भी दी, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी। इससे नाखुश होकर उसने अपने इलाके की सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों के मोबाइल फोन चुराने चुराने लगा। इसके अलावा इलाके के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था। इसी दरमीयान उसने एक घर में चोरी करने के इरादे से पहुंचा, जहां वो पहले भी 2 बार चोरी की थी। लेकिन इस बार वो चोरी करने के बजाए शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया।

आरोपी चोरा जैसी है घर में चोरी करने पहुंचा तो उसने घर में रहने वाले दंपत्ति की अतरंग पलों को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद उसने कुछ दिन के बाद दंपत्ति को WhatsApp के द्वारा उनकी प्राइवेट वीडियो को भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। इसके एवज में उसने पीड़ित से 10 लाख रुपए की डिमांड कर दी। इसके बाद ब्लैकमेल से सहमे पति-पत्नी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य की मितानिन बहनों को मिलेगा आनलाइन मानदेय भुगतान

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो पीड़ित दंपत्ति के घर में पहले भी दो बार चोर कर चुका था। उसे लगा वो तीसरी बार भी सफल हो जाएगा। वहीं कपल को जैसे ही ब्लैकमेलिंग भरा मैसेज मिला तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने नंबर को ट्रेस कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के पास के चोरी के कई मोबाइल मिल और वीडियो रिकॉर्डिंग को भी डिलीट करवा दिया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में माओवादियों का निशाना बने अर्धसैनिक जवान, 2 शहीद, जानें ताजा हालात