- Home
- States
- Chhattisgarh
- सोशल मीडिया पर वायरल है छत्तीसगढ़ की ये शादी, अस्पताल में थी दुल्हन और बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल है छत्तीसगढ़ की ये शादी, अस्पताल में थी दुल्हन और बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा
शादी से जुड़ी यह दिलचस्प कहानी जांजगीर-चांपा जिले की है। बैजलपुर की रहने वालीं रश्मि उर्फ लक्ष्मी की 20 अप्रैल को शादी होनी थी। अचानक कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई। लेकिन दूल्हे ने शादी कैंसल करने के बजाय हास्पिटल में 7 फेरे लिए।
| Published : Apr 22 2023, 10:27 AM IST / Updated: Apr 22 2023, 01:07 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रायपुर. शादी से जुड़ी यह दिलचस्प कहानी जांजगीर-चांपा जिले की है। बैजलपुर की रहने वालीं रश्मि उर्फ लक्ष्मी की 20 अप्रैल को शादी होनी थी। अचानक कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई। चेकअप कराने पर पता चला कि उनकी बड़ी आंत में छेद है। मजबूरी में ऑपरेशन कराने उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। लक्ष्मी ने उम्मीद छोड़ दी थी कि शायद ही अब उनकी शादी हो। लेकिन जब दूल्हे राज उर्फ बंटी को यह मालूम चला, तो वे हॉस्पिटल जा पहुंचे और स्टाफ के सहयोग से वहीं 7 फेरे लिए।
बैजलपुर के रहने वाले अगरदास महंत की बेटी रश्मि उर्फ लक्ष्मी की शादी सक्ती जिले के परसाडीह गांव निवासी राज उर्फ बंटी से तय हुई थी।
रश्मि और बंटी की शादी 20 अप्रैल को होना तय की गई थी। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही रश्मि की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
रश्मि अस्पताल में उदास थी। लेकिन बंटी की पहल से 20 अप्रैल को ही बंटी बारात लेकर अस्पताल जा पहुंचा।
अस्पताल में परिजनों, डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ के सामने दोनों ने 7 फेरे लिए हैं। यह शादी देशभर के मीडिया की चर्चा में है।
रश्मि शहर के श्री नर्सिंग होम अस्पताल में एडमिड थी। उसकी बड़ी आंत में छेद बताया गया था। डॉक्टरों ने कहा था कि समय रहते ऑपरेशन जरूरी है, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है।
रश्मि ने जब डॉक्टर को अपनी शादी के बारे में बताया, तो हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने हॉस्पिटल में ही उनकी शादी का इंतजाम कर दिया।
रश्मि और बंटी की फैमिली ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट को शुक्रिया कहा। रश्मि की शादी एक किसान परिवार में हुई है।