सार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारिश के दौरान सांप के काटने से मां-बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सांपों का डर फैला हुआ है। मानसून में सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
रायपुर, बारिश के दिनों में सांप-बिच्छू घर में घुस जाते हैं, जिसकी वजह से कई दुखद घटनाएं भी हो जाती हैं। इसी तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है। जहां एक सांप ने मां-बेटे को डस लिया, नाग के जहर के चलते दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सापों के लेकर डर का माहौल है।
नींद में ही मां-बेटे को सांप ने डसा
दरअसल, यह दुखद घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जहां कोरबा जिले के पाली पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में पीड़ित शनि बाई कोले और उनका बेटा विनय कुमार गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान बारिश भी हो रही थी, तभी सांप ने घर में एंट्री की और दोनों को काट लिया। इस घटना के बाद परिवार के लोग नींद से उठे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
एक युवक और लड़की की भी सांप के डसने से मौत
बारिस के मौसम में सांपों के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। मां-बेटे के काटने से कुछ दिन पहले कोरबा में ही दूसरे गांव में सांप के डंसने से 50 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की की मौत भी सांप के डसने हुई थी।
यूपी के फतेहपुर में 40 दिन में सांप ने 7वीं बार काटा
बता दें कि सापों के काटने की खबर के बीच इसी चर्चा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की भी हो रही है। जहां विकास दुबे नाम के युवक को बीते 40 दिन में सांप ने 7वीं बार डस चुकी है। हैरान की बात यह है कि युवक घर से 500 किमी दूर राज्य बदलकर राजस्थान पहुचा तो वहां भी उसे सांप ने काट लिया। हालांकि हर बार वह मामूली इलाज के बाद बच जाता है। इस घटना से डॉक्टर से लेकर प्रशासन तक हैरान है।
यह भी पढ़ें-UP: फतेहपुर में युवक को 40 दिन में 7 बार काट चुका है सांप, हर शनिवार आता है डसने