सार

कोरबा में नहर में एक युवती का कटा हुआ सिर मिला है। मछली पकड़ रहे बच्चों को एक थैले में सिर और हाथ के कुछ हिस्से मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोरबा न्यूज: छत्तीसगढ़ में अपराधी बेलगाम हो रहे। कोरबा जिले में सिर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, हत्या कर सिर और धर को अलग- अलग जगह अपराधियो ने फेंक दिया। एक युवती की नहर में बहती सिर मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को एक प्लास्टिक का थैला तैरता हुआ मिला। थैले के अंदर से एक युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से निकले। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मछली पकड़ रहे बच्चों के जाल में फंसा कटा हुआ सिर

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सीएसईबी चौकी पुलिस के हसदेव नदी में बायीं तट नहर के पास बच्चे मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान बच्चों को नहर में एक प्लास्टिक का थैला तैरता हुआ मिला। उन्होंने थैला खोला तो उसमें से दुर्गंध आने लगी, जिससे अनहोनी की आशंका हुई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और थैला खोलते ही दंग रह गई। थैले के अंदर युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से, लाल तौलिया और कपड़े मिले। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद इन हिस्सों को फेंका गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सली, एक पर था 1 करोड़ का इनाम

अन्य सामान के आधार पर की जा रही पहचान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लोगों से अपील की जा रही है कि वे बैग में मौजूद अन्य सामान के आधार पर लड़की की पहचान करने में मदद करें और पुलिस को सूचना दें।

ये भी पढ़ें- लिव-इन में रह रही गर्भवती युवती से 6 महीने में जबरन कराया प्रसव, नवजात को जिंदा-