सार
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रैली और सभा के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। रैली के दौरान छतों पर पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी।
बिलासपुर। प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान खुली में कार में रोड शो के जरिए पीएम मोदी ने बिलासपुर की जनता को साधने की कोशिश की। पीएम मोदी की फोटो खींचने के लिए रोड किनारे और छतों पर लोग काफी संख्या में जमा थे।
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
इस दौरान पीएम ने सभा के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कई बच्चों की मौत कुपोषण से हो गई लेकिन इस मामले को दबाकर रखा गया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वालों का इससे कोई मतलब नहीं कि आपके बच्चों का जीवन सुरक्षित है या नहीं, ये लोग बस अपने बच्चों का जीवन बनाने में लगे हैं।
घोटाले की राजनीति में मस्त
पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले घोटालों की राजनीति में मस्त हैं। इन लोगों ने तो गोबर में भी घोटाला किया। गोपालन और गोरक्षा के नाम पर नई योजनाएं चलाने के नाम पर केंद्र से फंड लिया लेकिन एक भी कार्यक्रम नहीं शुरू किया।
अबकी बार छत्तीसगढ़ में सरकार
पीएम मोदी ने सभा में कहा कि हमारा लक्ष्य अबकी बार छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना है। हमारा एक ही नेता कमल, हमारा एक ही प्रत्याशी कमल और कमल को जिताना ही हमारा लक्ष्य है।
कैमरे में रिकॉड करते रहे मोदी की रैली
बिलासपुर में पीएम मोदी की रैली को लोग अपने मोबाइल कैमर में ही रिकॉर्ड करते रहे। इस दौरान पीएम के काफिले पर फूल और मालाएं भी लोग फेंक रहे थे। पीएम की रैली के दौरान भारी सिक्योरिटी लगाई गई थी। रोड पर दुकानों और घरों की छतों पर भी लोग पीएम मोदी की रैली देखने के लिए जुटे हुए थे। हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे।