सार

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पहले राधिका खेड़ा एक्स पर लिखा-आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं।

रायपुर. 7 मई की लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होना है। सिर्फ दि बचे हुए हैं, इसी दौरान छत्तसीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सीनियर महिला नेता राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने कहा-आज उन्होंने अत्यंत पीड़ा के साथ कांग्रेस को अलविदा कह दिया है।

मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं...

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पहले राधिका खेड़ा एक्स पर लिखा-आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।

''मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई…

राधिका ने अपना रिजाइन लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है। जिसमें लिखा- मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए, जहां NSUI से लेकर AICC के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया,आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है, क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई। राधिका ने आगे लिखा हर हिंदू के लिए प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है। रामलला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।