सार

सक्ती जिले में एक 11वीं की छात्रा ने कथित तौर पर अंधविश्वास के चलते अपनी जीभ काट ली और भोले बाबा के मंदिर में चढ़ा दी। ग्रामीणों ने पुलिस को मंदिर में प्रवेश करने से रोका।

छत्तीसगढ़ न्यूज: सक्ती जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 11वीं की छात्रा ने अंधविश्वास के चलते कथित तौर पर अपनी जीभ काट ली। जिले के देवरघाटा के अचारीपाली गांव में 16 वर्षीय छात्रा ने अपनी जीभ काटकर भोले बाबा को समर्पित कर दी। मंदिर परिसर में खून फैला हुआ है, वह खुद को मंदिर के अंदर बंद कर ध्यान करने बैठ गई है।

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। घटना डबरा थाना क्षेत्र की है। सोमवार सुबह 7 बजे छात्रा ने अपनी जीभ काटकर घर के पास तालाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर में समर्पित कर दी। छात्रा ने एक नोट भी लिखा है।

ग्रामीणों ने मंदिर को घेरा

घटना की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को मिली तो प्रशासनिक अधिकारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं, ग्रामीणों ने मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता को समझाया और बच्ची को अस्पताल ले जाने को कहा। लेकिन बच्ची के माता-पिता ने साफ इनकार कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, 108 एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है।

पुलिस मामले में जानकारी के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर 11वीं कक्षा की छात्रा किन कारणों से ऐसा कदम उठायी। इसके पीछे क्या वजह है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें-

पीएम मत्स्य संपदा योजना से महिलाओं की तकदीर बदल रही छत्तीसगढ़ की खदानें

सूरजपुर में बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा आग! क्या है पूरा मामला?