सार
नई दिल्ली: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर, उसके शरीर के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रखने वाले अफताब पूनावाला, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं, ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। हाल ही में महाराष्ट्र के एनसीपी के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी शुभम लोणकर ने पूछताछ के दौरान यह जानकारी उगली है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच अब तक 24 संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में मोस्ट वॉन्टेड आरोपी जीशान अख्तर और शुभम लोणकर हैं। पुणे में रहने वाले शुभम लोणकर को पकड़ने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच व्यापक प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस साल जनवरी में अकोला पुलिस ने शुभम लोणकर को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। तब पुलिस ने शुभम लोणकर से तीन हथियार बरामद किए थे। अकोला पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि शुभम लोणकर के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई से संबंध हैं और वह बंदूकों की तस्करी में शामिल है।
हत्याकांड के बारे में
मई 2022 में, युवती श्रद्धा वाकर की दिल्ली में उसके प्रेमी अफताब पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े कर दिए थे। यह मामला नवंबर 2022 में सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अफताब को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अफताब तिहाड़ जेल में बंद है और खबर है कि वह बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। इस जानकारी ने महाराष्ट्र एटीएस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।